बजरंग पुनिया संगठन में करेंगे काम : हरियाणा में कांग्रेस की 31 नामो की पहली लिस्ट , विनेश फोगाट जुलाना से और भूपिंदर सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई से चुनाव लड़ेंगे

फोटो  :फाइल फोटो 

चंडीगढ़ , 06 सितम्बर 2024

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 31 नाम शामिल है । शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुई विनेश फोगाट जुलाना से और भूपिंदर सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई से चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी ने भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा समेत 28 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है। पहली लिस्ट में 3 मुस्लिम चेहरों को टिकट दी गई है। इनमें मामन खान, मुहम्मद इलियास, आफताब अहमद शामिल हैं। वहीं जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा की पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों का नाम था। राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। 8 अक्टूबर को परिणाम आएगा।

बजरंग संगठन में करेंगे काम :-

रेसलर बजरंग पुनिया को टिकट मिलने के कम ही आसार है , क्योंकि पार्टी ने उन्हें ऑल  इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन नियुक्त किया है । ऐसे उन्हें टिकट मिलने के कम ही आसार है

 

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit