वीडियो लाइव : राठौड़ बोले - ये जिले सिर्फ तुष्टीकरण करने के लिए बनाए गए हैं : नवगठित जिलों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बड़ा बयान , राठौड़ ने बताया कौनसे जिले होंगे समाप्त

फोटो  :फाइल फोटो 

भीलवाड़ा , 08  सितम्बर 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नए जिलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। नवगठित जिलों को लेकरराठौड़ ने कहा - 6-7 जिले हम समाप्त करेंगे।  राठौड़ ने कहा- तत्कालीन सरकार ने कई गलत जिले बना दिए। एक-एक विधानसभा के जिले बना दिए गए। सांचौर एक विधानसभा का जिला है। केकड़ी सहित ऐसे कई जिले बना दिए, जो सिर्फ तुष्टीकरण करने के लिए बनाए गए हैं। हम इन्हें हटाएंगे।

राठौड़ के बयान ने हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ एप की रिपोर्ट पर भी मुहर लगा दी । जिसमे हमने आपको बताया था कि राज्य  6-8 जिलो पर ही संकट है । इसलिए आपका नेटवर्क एक बार फिर सटीक साबित हुआ ।

राठौड़ ने कहा- नए जिलो की समीक्षा के लिए हमने एक कमेटी बनाई है, जिसने अध्ययन भी किया है। हालांकि कई जिलों की मांग वाजिब है, लेकिन जिनकी मांग नहीं है, उन्हें हम हटाएंगे। जिनकी जरूरत नहीं है, वहां क्यों जिले बनाए गए। सिर्फ जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए कुछ जिले बना दिए गए। जनता में भी इसका विरोध है। ऐसे 6-7 जिले हैं, जिन्हें हम समाप्त करेंगे।

बता दे कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को जैन संत आचार्य राम मुनि के दर्शन करने भीलवाड़ा पहुंचे थे। इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल के घर पर मीडिया से बातचीत में ये बात कही।

कल इस खबर का विश्लेष्ण देखिए

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit