फोटो :फाइल फोटो
शाहपुरा , 14 सितम्बर 2024
शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी की शोभायात्रा में हंगामा। अचानक हुई घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। नारेबाजी और पथराव के बाद माहौल गर्मा गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करवा दिया और आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। लोगों ने गिरफ्तारी के बाद ही जुलूस को आगे निकालने की बात कही। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया।
दरसल आज कस्बे में जलझूलनी एकादशी के मौके पर किले से जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान एक जगह पर कुछ लोगों ने जुलूस पर अचानक पथराव कर दिया। नारेबाजी और पथराव के बाद माहौल गर्मा गया। जुलूस को बाजार में ही रोक दिया और बाजार बंद करवा दिया। जुलूस में शामिल लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंच गए और घटना में घायल लोगों के साथ कल्याणजी मंदिर के पास धरने पर बैठ गए। लोगों ने पथराव करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया। सूचना के बाद डिप्टी एसपी अजीत सिंह मेघवंशी, थाना प्रभारी नरपत राम बना सहित बड़ी संख्या पुलिस बल मौके पर पहुंचे। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।
शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट ने मामले के बारे में बताया कि अब तक मामले में कुल 9 लोगों को चिह्नित कर डिटेन कर लिया है। जांच की जा रही है। अन्य लोगों की भूमिका पाई जाएगी तो डिटेन करेंगे। अभी हालात नियंत्रण में है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment