फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 15 सितम्बर 2024
नीमकाथाना जिला मुख्यालय पर पहली बार तेजा दशमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा दो दिन से चर्चा का विषय बनी हुई है । अब आप सोच रहे होंगे कि शोभायात्रा में ऐसा क्या हो गया जो चर्चा का विषय बनी हुई है । चर्चा इतनी बड़ी शोभायात्रा शानदार तरीके से सफल संपन्न हुई उसकी हो रही है । शोभायात्रा के दौरान जिस तरह से लोगो ने अनुशासन का परिचय देते हुए एक मिशाल पेश की है । इसकी सराहना न केवल व्यापारी गण कर रहे है बल्कि पुलिस प्रशासन भी कर रहा है ।
शोभायात्रा में 15 हजार से अधिक लोग :-
शोभायात्रा में करीब 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुए । शोभायात्रा के दौरान व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस का जाप्ता भी लगाया था । डीएसपी अनुज डाल स्वयं शोभायात्रा में मॉनिटरिंग कर रहे थे । हालंकि शोभायात्रा के संपन्न होने पर पुलिस ने सभी लोगो के अनुशासन की सराहना की ।
वीर तेजाजी समिति ने जताया आभार :-
वीर तेजाजी समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया । वीर तेजाजी समिति ने कहा - नीमकाथाना में तेजादशमी पर आयोजित हुई शोभायात्रा व तेजा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्व समाज, पुलिस प्रशासन , व्यापारिक, सामाजिक, राजनैतिक संगठनो, सभी मीडिया- पत्रकार बंधु और सभी तेजाजी भक्तो द्वारा दिए गये अभूतपूर्व सहयोग एवं स्नेह के लिए हम आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते है।
सर्व समाज का योगदान :-
कार्यक्रम में सर्व समाज की भागीदारी अतुलनीय रही है । शोभायात्रा के दौरान अलग अलग जगह अनेक व्यापारिक और सामाजिक लोगो ने जल पान की व्यवस्था की । साथ ही शोभायात्रा का मार्ग में सर्व समाज के लोगो ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया । जिसकी शोभायात्रा में आए लोगो ने प्रसंसा की ।
महिला शक्ति की भागीदारी :-
शोभायात्रा की पहचान महिला शक्ति की भागीदारी के लिए भी रहेगी । इस तरह का यह पहला कार्यक्रम था जिसमे महिला शक्ति ने पुरुष वर्ग की संख्या बल में टक्कर दी है । सांस्कृतिक कार्यक्रम में दौरान भी महिलाओ और पुरुषो के लिए बराबर कुर्सियां लगाई थी लेकिन महिला शक्ति की संख्यां कुर्सियों से भी अधिक थी । इसे महिलाओ में जागरूकता के तौर पर देखा जा सकता है ।
उदहारण पेश कर रहे :-
तेजाजी की विशाला और भव्य शोभायात्रा को उदाहरण के रूप में पेश किया जा रहा है । सबसे बड़ी चर्चा अनुशासन और इतने बड़े सफल आयोजन की हो रही है । बड़ी बात ये है कि इस आयोजन में सभी ने अपनी जिम्मेदारी को एक कर्त्यव्य के तौर पर लिया । ना किसी एक ने क्रेडिट लिया और ना किसी ने किसी विशेष को क्रेडिट दिया । सभी ने अपने स्तर पर बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया जो सफल भी रहा । यह अपने आप में शोध के विद्यार्थियों के लिए रिसर्च का विषय हो सकता है ।
जो मनोविज्ञान को समझने में सहायक हो सकता है । यही कारण है कि जिला प्रशासन तो आयोजन की प्रसंसा कर रहा है बल्कि सर्व समाज भी कार्यक्रम की सराहना कर रहा है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment