फोटो :फाइल फोटो
दिल्ली , 15 सितम्बर 2024
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की है कि वे दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे । मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा - अदालत के बाद अब जनता की अदालत में जाऊँगा ।
केजरीवाल ने कहा -.मैं 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई पाबंदी :-
केजरीवाल ने यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की पाबंदियो की वजह से लिया है । केजरीवाल ने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई पाबंदियों के कारण हम काम नहीं कर पाएंगे। यहां तक कि उन्होंने भी हम पर पाबंदियां लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
नवम्बर में चुनाव :-
केजरीवाल ने दिल्ली नवम्बर में चुनाव करवाने की मांग की है । केजरीवाल ने कहा - अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो मुझे बड़ी संख्या में वोट दें। मैं चुने जाने के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा। चुनाव फरवरी में होने हैं। मैं मांग करता हूं कि नवंबर में महाराष्ट्र चुनावों के साथ चुनाव कराए जाएं। चुनाव होने तक पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री होगा। अगले 2-3 दिनों में विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री पर फैसला होगा।
नया का फैसला 2 - 3 दिन :-
केजरीवाल दो दिन में सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे । इसके बाद जल्द नया सीएम बनाया जायेगा । केजरीवाल ने कहा - जब तक चुनाव नही होंगे तब केजरीवाल की जगह आम आदमी पार्टी से अन्य उम्मीदवार सीएम की कुर्सी पर बैठेगा । इसके लिए जल्द ही विधायक दल की बैठक होगी । जिसमे सीएम के चेहरे का एलान होगा ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment