फोटो :फाइल फोटो
खंडेला , 16 सितम्बर 2024
उपखंड के कांवट कस्बे में स्थित कैम्ब्रिज पी.जी-गल्र्स कॉलेज में आज मिस कैम्ब्रिज प्रतियोगिता: 2024 फ्रेशर पार्टी) का आयोजन धुमधाम से किया गया । कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्राओं का तिलकोत्सव के साथ मिठाई खिलाकर स्वागत किया ।क्रार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज निदेशक हरि सिंह भादवा ने की व मुख्य अतिथि सचिव डी. आर. महरिया व विशिष्ट अतिथि डॉ० भागीरथ एवम् बनवारी लाल जीतवाल रहे ।
कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के झाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया । कार्यक्रम में छात्राओं छात्राओं द्वारा राजस्थानी घुमर , पंजाबी गीत सहित अनेक गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुति देकर सभी दर्शको मंत्र मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में पूजा शर्मा प्रियंका यादव, प्रिया वर्मा आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस कैम्बुिज प्रतियोगिता 2024 रहा , जिसमें उन्नीस छात्राओं ने भाग लिया । प्रतिय्प्गिता की विजेता तनिष्का खोखर पुत्री गिरधारी लाल खोखर रही । वही उपविजेता गरिया शर्मा पुत्री साँवरमल शर्मा रही ।
मिस कैंब्रिज विजेता छात्रा को पूर्व मिस कैंब्रिज विजेता छात्रा द्वारा ताज एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० यादूराम भाटी ने छात्राओं को अनुशासन के साथ अध्ययन करने पर जोर दिया। वही डॉ० खारड़िया ने छात्रओ के उज्वल भविष्य की कामना कर नव प्रवेशित छात्राओं को आगामी बधाई दी ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम के मंच संचालन भी भूलेश कुमार मीणा और सरोज सोलेत ने किया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment