वीडियो न्यूज़ : धारीवाल बोले - महिला सुरक्षा तो आपने 8 महीने में देख ली होगी : कांग्रेस नेता धारीवाल बोले-मैं अब भी कहता हूं, राजस्थान मर्दों का प्रदेश, कहा बीजेपी के पास न कोई विजन नहीं है और न कोई प्लान

फोटो  :फाइल फोटो 

अलवर , 18  सितम्बर 2024

कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शांतिलाल धारीवाल एक बार फिर अपने पुराने बयान "राजस्थान मर्दों का प्रदेश" को लेकर चर्चा में हैं। पूर्व मंत्री धारीवाल से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि भाजपा आपके “राजस्थान मर्दों का प्रदेश है ” वाले बयान को लेेकर घेरती है, आपका क्या कहना है ?

इस पर धारीवाल ने एक बार फिर अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि “राजस्थान मर्दों का प्रदेश” है। इसमें क्या गलत है। राजस्थान में कई सूरमा पैदा हुए हैं। धारीवाल ने अपने बयान में आगे कहा, तो और क्या कहूं, और क्या कहलवाना चाहते हैं वो मुझसे? जब उनसे पूछा आपने महिला सुरक्षा के सवाल पर यह बात कही थी तो धारीवाल ने पलटवार करते हुए कि महिला सुरक्षा तो आपने पिछले आठ महीने में देख ली होगी।

दरअसल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और धारीवाल बुधवार को दिवंगत रामगढ़ विधायक जुबेर खान के निधन पर श्रद्धांजलि देने आए थे। इस दौरान जोशी ने कहा- जुबेर खान वरिष्ठ नेता थे। अब वे राजनीति के शिखर की ओर पहुंच रहे थे। उसी समय हमारे बीच में नहीं रहे। इसका सबको दुख है।

धारीवाल ने भजनलाल सरकार ​पर निशाना साधते हुए कहा- ये भजन-कीर्तन करने वाली कंपनी है। प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर धारीवाल ने कहा- कांग्रेस तो अच्छी पॉजिशन में है। आगे 7 विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होंगे। देख लेना कांग्रेस तो बहुत मजबूत है। मौजूदा बीजेपी सरकार के पास करने को कुछ नहीं है। इनके पास न कोई विजन नहीं है और न कोई प्लान है। ये भजन कीर्तन करने वाली कंपनी है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit