वीडियो एक्स्क्लूसिव : सीएम भजनलाल का डोटासरा को जवाब : सीएम ने कांग्रेस सरकार में हुई बाड़ेबंदी पर कसा तंज, बोले - हमारे मंत्री गांव-ढाणी में, आपके जैसे होटलों में नहीं, आपने तो मौज मारी थी,

फोटो  :फाइल फोटो 

चित्तौड़गढ़ , 19  सितम्बर 2024

सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार में हुई बाड़ेबंदी पर तंज कसते हुए पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा को जवाब दिया है । सीएम ने कहा - जिनको जब समय मिला तब तो वो होटलों में थे और आज हमें कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री-मंत्री भ्रमण कर रहे हैं, मैं कहना चाहता हूं हमारे सभी मंत्रियों का 7 दिन का पूरा टाइम टेबल सेट है

दरसल चित्तौड़गढ़ में सभा में सीएम ने कांग्रेस की ओर से उनके विदेश दौरे को लेकर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा- आपने तो होटलों में मौज मारी थी। हमारे मंत्री एक-एक ढाणी, गांव और पूरे राज्य में जा रहे हैं।

सीएम ने कहा- हमारा एक मंत्री किसी जिले में है तो दूसरा मंत्री किसी और जिले में जा रहा है। आपकी तरह होटलों में नहीं है। आप जो ट्वीट करके कह रहे हैं तो अपने समय के ट्वीट भी देख लेना। आपने कितने ट्वीट किए हैं। चुनाव से पहले हमारा एक-एक कार्यकर्ता जनता के पास गया था। राजस्थान की जनता के पास संकल्प पत्र के माध्यम से जो वादा किया था, उस पर विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार एक-एक वादे को पूरा करेगी।

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के बीच एक बार फिर मनमुटाव देखने को मिला। यह सांसद की ओर से आयोजित कार्यक्रम था, जिसमें सभी विधायकों को बुलाया गया था। प्रचार-प्रसार से विधायक को दूर रखे जाने के कारण चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तो हेलीपैड तक पहुंचे, लेकिन स्वागत के तुरंत बाद वहां से निकल गए। दोनों ने किसी भी समारोह में भाग नहीं लिया। इसको लेकर जब दोनों विधायकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह उनका निजी कार्यक्रम था, इसलिए हम निकल गए।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit