वीडियो एक्स्क्लूसिव : आतिशी बनी दिल्ली की सबसे युवा CM : शपथ के बाद आतिशी ने केजरीवाल के छुए पैर , बताया 4 माह का प्लान, बोलीं- सफल नहीं होने देंगे BJP का षड्यंत्र

फोटो  :फाइल फोटो 

दिल्ली , 21  सितम्बर 2024

आतिशी ने शनिवार को दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राजनिवास में उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई। शपथ के बाद आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के पैर छुए। आतिशी बतौर महिला सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला सीएम हैं। वही दिल्ली की सबसे युवा (43 साल) सीएम बनने का नाम भी उन्ही के नाम हैं। इससे पहले केजरीवाल 45 साल की उम्र में सीएम बने थे।

आतिशी के बाद सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली। कैबिनेट में मुकेश अहलावत एकमात्र नया चेहरा हैं। शपथ के तुरंत बाद विभागों का बंटवारा भी हो गया जिसमे आतिशी ने शिक्षा, PWD और वित्त समेत 13 विभाग अपने पास रखे। वहीं, सौरभ भारद्वाज को हेल्थ समेत 8 प्रमुख विभाग का जिम्मा दिया गया।

केजरीवाल को धन्यवाद :-

शपथ लेने के बाद आतिशी मिडिया से रूबरू हुई । इस दौरान उन्होंने कहा - सबसे पहले मैं अरविंद केजरीवाल का मुझ पर भरोसा करने और मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। आज मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है लेकिन मेरे और हम सबके लिए ये बहुत भावुक पल है जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं हैं।

केजरीवाल को फिर सीएम बनाना :-

आतिशी ने केजरीवाल के कार्यकाल की प्रसंशा की है । उन्होंने कहा - अरविंद केजरीवाल वह व्यक्ति हैं जिन्होंने 10 साल में दिल्ली की तस्वीर बदल दी, दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली दी, दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा दीअच्छा इलाज दियाआज जब वो मुख्यमंत्री नहीं हैं तो हम सबके लिए ये भावुक पल है। आज वे मुख्यमंत्री इसलिए नहीं हैं क्योंकि भाजपा ने उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज किए... लेकिन वो टूटे नहीं, दबे नहीं.

आतिशी ने कहा - अरविंद केजरीवाल ने इस देश की राजनीति में ईमानदारी और नैतिकता की मिसाल कायम करते हुए इस्तीफा दिया.अब हम सभी दिल्लीवासियों को मिलकर फरवरी में होने वाले चुनाव में अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है

बोली भाजपा का षड्यंत्र सफल नही होंगे देंगे :-

आतिशी ने कहा - मैं आपको आश्वासन दे रही हूं कि अब अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं, अब दिल्ली में सीवर ठीक होंगे, पानी की समस्याएं ठीक होंगी, सड़कें ठीक होंगी। मैं दिल्ली वालों को यह आश्वासन देना चाहती हूं अब अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर हैं, अब भाजपा का कोई भी षड्यंत्र हम सफल नहीं होने देंगेषड्यंत्र

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit