वीडियो लाइव : बाजोर बोले - नीमकाथाना जिला नही होगा कैंसिल : नए जिलो को लेकर सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बाजोर का बड़ा बयान, बोले - जिले बनने थे बन गए , ओम प्रकाश साईं की लगेगी प्रतिमा

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 23  सितम्बर 2024

राज्य की भजनलाल सरकार द्वारा पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 17 नए जिलो और 3 संभागो की समीक्षा करवाई जा रही है । समीक्षा की लिस्ट में नीमकाथाना जिला भी शामिल है । नीमकाथाना जिले को लेकर सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर का बड़ा बयान दिया है । बाजोर ने कहा - एक बार जिले बनने के बाद जिले कैंसल होते है क्या.? कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा - ये लोग पागल हो गए है ।

जब हमने पूछा - नीमकाथाना स्थाई रहेगा तो कहा - नीमकाथाना कही नही जा रहा, जिला रहेगा नीमकाथाना । एक बार जिला बनने के बाद कौन हटाता है । काई का जिला हटाओ , काई का जिला बचाओ ? नीमकाथाना जिला रहेगा । कांग्रेस नाटक कर रही है । ये सब बेकूफ बना रहे है ।

ओम प्रकाश साईं का योगदान :-

बाजोर ने कहा - नीमकाथाना जिले के लिए हमने भी प्रयास किया है । सही मायने में जिले के लिए  क्या नाम है वो जो भगवान को प्यारे हो गए ( हमने बताया - ओम प्रकाश साईं)  हां वो साईं  ने बेचारे ने पूरी जिन्दगी अपने जिले के कार्यक्रम के लिए लगा दी । जिला बन गया और अब काई का जिला बचाओ और जिला हटाओ । ये तो नाटक करने वाली बाते है ।

नीमकाथाना जिला स्थायी :-

क्या नीमकाथाना जिला स्थायी रहेगा ? इस पर बाजोर जवाब देते हुए कहते है - जिला बनने के बाद कौन जिला हटाता है । नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग वर्षो से की जा रही थी ।जिला बन गया और  हमने  भी जिले के लिए प्रयास किया है ।

ओम प्रकाश साईं की लगेगी प्रतिमा :-

बाजोर से  Hindustan Digital News ऐप ने पूछा कि आप ओम प्रकाश साईं का योगदान बता रहे हो  । लोगो की मांग है कि उनकी नीमकाथाना में प्रतिमा लगाई जाए । इस पर बाजोर ने जवाब देते हुए कहा - उनकी प्रतिमा सौ प्रतिशत लगायेंगे । जगह देख रहे है, बढ़िया लोकेशन मिल जाए ।

खेतड़ी रोड़ की बदहालत को लेकर :-

हमने बाजोर से सवाल किया की । खेतड़ी रोड़ को काफी समय से उखाड़ कर डाला हुआ है । इस पर बाजोर ने पहले कहा - मुझे मालूम नही है । अब आपने बताया है तो दिखाऊंगा ।

विधायक मोदी की प्रतिक्रिया :-

Hindustan Digital News ऐप पर बाजोर के बयान के बाद नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने पलटवार करते हुए कहा - मीटिंग को फिक्स हुए 15 दिन हो गए है बाजौर ने आज ही क्यों बोला, जो बात आज कही जा रही है वो बात 2 महीने पहले बोलनी चाहिए थी। गुमराह सरकार कर रही है, दो महीने हो गए कमेटी का गठन किए हुए। प्रदेश के मुखिया कह रहे है कि जिले फालतू के बना दिए गए। उन्होंने कहा कि बाजौर ठेकेदारी ले इसकी की जिला नहीं जाएगा। सुरेश मोदी ने कहा कि मीटिंग की तारीख तय किए 15 दिन हो गए बाजौर आज ही क्यों बोल रहे है, जनता को गुमराह यह लोग खुद कर रहे है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit