फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 25 सितम्बर 2024
नीमकाथाना विधायक मोदी ने पूर्व विधायक और सैनिक कल्याण बोर्ड सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर के नीमकाथाना जिले को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है । मोदी का ये पलटवार बाजोर द्वारा 23 सितंबर को हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ऐप को दिए बयान के जवाब के रूप में है । उनके बयान पर मोदी ने कहा - मै तो उनके बयान को कच्ची कोडी मानता हूँ ।
दरसल भजनलाल सरकार गहलोत राज में बने 17 नए जिले और 3 संभागो की समीक्षा करवा रही है । इसी लिस्ट में नीमकाथाना जिले का नाम भी शामिल है । इसी को लेकर हमने 68 वीं जिला स्तरीय वालीबाल खेल कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के उपरांत नीमकाथाना जिले को लेकर सवाल किया था । जिस पर बाजोर ने कहा था कि जिले बन गए , अब बनने के बाद हटते है क्या ? कांग्रेस वाले पागल हो गए है । केवल राजनीती के लिए नाटक कर रहे है ।
मोदी का जवाब :-
आज नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया । आज की सभा का आयोजन किसान महापंचायत द्वारा किया गया । इस दौरान मिडिया से बात करते हुए मोदी ने बाजोर के बयान पर पलटवार करते ही कहा - मै तो उनके बयान को कच्ची कोडी मानता हूँ । वो तो कुछ भी बोल देते है । वो कोई आदमी सपने में बोलते है न वैसे बोलते है ।
कोई मंत्री नही है :-
मोदी ने कहा - वो कभी कहते है मुरारी मीणा जीत गया तो मै राजनितिक सन्यास ले लूँगा , मै मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा । अपनी फेसबुक पर लिखते है कि राज्य मंत्री प्रेम सिंह बाजोर , अपने चमचे अधिकारी है जो उनसे पत्थर लगवाते है राज्य मंत्री बाजोर , जबकि वो कोई मंत्री नही है सरकार ने कोई राज्य मन्त्री का दर्जा नही दिया। उनको सपने में दिखता है राज्य मंत्री । जनता उन्हें दो बार नकार चुकी है ।
मोदी ने कहा - आप ( बाजोर ) अपनी वाणी पर संयम रखो । वरना आपको इलाज के लिए कही भर्ती होना पड़ेगा ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment