फोटो :फाइल फोटो
रोहतक , 28 सितम्बर 2024
जोधपुर के तिलवासनी में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन के लिए कंसाला रोहतक के खोखर परिवारों को आमंत्रित किया । आयोजनकर्ता तिलवासनी जोधपुर से महासम्मेलन का आमंत्रण लेकर कंसाला रोहतक हरियाणा पहुंचे और आमंत्रण दिया ।
कुलदीप खोखर ने बताया कि 20 अक्टूबर 2024 रविवार को वीरों की भूमि गांव तिलवासनी जिला-जोधपुर (राजस्थान) में अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन आयोजन को लेकर समाज के बंधुओ को आमंत्रण देने पहुंचे ओपाराम खोखर सरपंच तिलवासनी , बीरबल खोखर,शिवराम खोखर, रामनिवास खोखर गोटन कानाराम खोखर सीकर टीम का गांव कंसाला जिला रोहतक हरियाणा (खोखरो की जन्म कर्मस्थली) में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। खोखर ने बताया की सम्मेलन के दौरान समाज की नई पीढ़ी के विकास पर चिंतन करने के लिए विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान सुरजमान पटवारी, राजु खोखर सरपंच, राज खोखर पूर्व सरपच, परमजीत खोखर पूर्व सरपंच, शोभा खोखर रामवीर पूर्व सरपंच, शरदानन्द खोखर, कुलदीप खोखर,नरेश खोखर, राजबीर फौजी, राजीत खोखर, जीता खोखर, तरमेन्द्र खोखर, राज खोखरसहित अनेक खोखर परिवार मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment