वीडियो न्यूज़ : भाजपाइयों ने किया किरोड़ी का जोरदार स्वागत : डॉ किरोड़ीलाल मीणा का फिर छलका दर्द, बोले - मैं ऐसा नेता जो आधा अधूरा मंत्री

फोटो  :फाइल फोटो 

टोंक , 01  अक्टूबर 2024

डॉ किरोड़ीलाल मीणा का लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार पर दर्द एक बार फिर छलका । डॉ किरोड़ी ने कहा - मैं ऐसा नेता जो आधा अधूरा मंत्री । लोग कहते हैं कि मोदी जी मेरे मित्र हैं, तो मैं कहता हूं, बिल्कुल हूँ , इसमें कोई शक नही है ।

दरसल डॉ किरोड़ीलाल मीणा अलीगढ़ के खेड़ली गांव में बालाजी मंदिर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे । इस दौरान भाजपाइयोंसहित उनके समर्थको ने जोरदार स्वागत किया । डॉ किरोड़ी स्वागत से तो गदगद दिखे लेकिन अपने दर्द को छुपा नही पाए और कह दिया - आप लोग बहक जाते हो ।

मिडिया से बात करते हुए किरोड़ीलाल ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पूर्वी राजस्थान की सीटें हारने पर कहा - मैं ऐसा नेता जो आधा अधूरा मंत्री । उन्होंने कहा - लोग कहते हैं कि मोदी जी मेरे मित्र हैं, तो मैं कहता हूं बिल्कुल हूँ ।

इस पर मिडियाकर्मी ने सवाल किया -  लेकिन ना तो आप केंद्र में मंत्री बने, ना प्रदेश सरकार में मंत्री हैं ? इसका जवाब देते हुए डॉ किरोड़ी ने कहा - मुझे चुनावों में जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन मैं कामयाब नहीं हो पाया  इसलिए मैंने अपना वादा किया था कि इस्तीफा दे दूंगा मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit