फोटो :फाइल फोटो
जयपुर , 01 अक्टूबर 2024
सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राजस्थान पुलिस सेवा के एडिशनल एसपी स्तर के 114 अधिकारियो के तबादला कर दिया है। इससे पहले 24 सितंबर को 11 आईपीएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई थी। जिसमें 4 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था और 7 आईपीएस अफसरों को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कार्यभार सौंपा गया था।
23 सितंबर को राजस्थान सरकार ने भी 22 आईएएस और 58 आईपीएस अफसरों का तबादला किया था और 12 अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया था, जिसमें आठ आईएएस और चार आईपीएस शामिल हैं। राजस्थान कार्मिक विभाग की ओर से सितंबर माह में तबादलों की तीन सूचियां जारी की गईं, जिनमें 6, 23 और 24 सितंबर की सूचियां शामिल हैं। अक्टूबर माह की यह तबादलों की पहली सूची है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment