वीडियो न्यूज़ : सूर्यकांता व्यास राजे की करीबी मानी जाती है : पूर्व सीएम राजे ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- आज जोधपुर आपके बिना अधूरा सा लगा, कहा - जीजी को हम सब मिस कर रहे

फोटो  :फाइल फोटो 

जोधपुर , 02  अक्टूबर 2024

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा- आज जोधपुर आपके बिना अधूरा सा लगा। पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने ये सब जोधपुर में 'जीजी' के नाम से मशहूर पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के लिए कहा राजे ने कहा - मैं जब भी जोधपुर आती थी, तो एयरपोर्ट पर सबसे पहले 'जीजी' (पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास) दिखती थीं। आज सूर्यकांता व्यास को हम सब मिस कर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति हम लोगों को अखरने वाली है।

बता दे कि जोधपुर में 'जीजी' के नाम से मशहूर पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का 25 सितंबर की सुबह निधन हो गया था। जीजी को श्रद्धांजलि देने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बुधवार सुबह जोधपुर पहुंचीं। पूर्व मुख्यमंत्री राजे के लिए पूरे मारवाड़ में सबसे ज्यादा कोई करीबी महिला विधायक थी तो वह जोधपुर की सूर्यकांता व्यास ही थी।

मीडिया से बात करते हुए राजे ने कहा- आज सूर्यकांता व्यास को हम मिस कर रहे हैं। जब भी जोधपुर आती थी, जीजी हमेशा सबसे पहले मिलती थीं। मैं प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवार को और हम सभी को ईश्वर इतनी ताकत दे कि उनकी अनुपस्थिति को हम सब झेल सकें।

समर्थको ने किया स्वागत :-

पूर्व सीएम राजे आज सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंची । यहाँ उनके समर्थको ने गर्मजोशी से स्वागत किया और पूर्व सीएम के समर्थन में नारे लगाए । वही राजे भी अपने समर्थको के लाड़ प्यार से गदगद नजर आई । एक समर्थक ने राजे को कार्ड दिया जिसे उन्होंने अपने गार्ड को सहेजकर रखने को कहा

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit