वीडियो लाइव : मोदी बोले - SP नही लगाया तो आन्दोलन होगा : नीमकाथाना एसपी का चार्ज सीकर SP को दिए जाने पर नीमकाथाना में गरमाने लगी सियासत, मोदी का बीजेपी पर बड़ा आरोप

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 08  अक्टूबर 2024

नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावट के तबादले के बाद नीमकाथाना एसपी का चार्ज सीकर पुलिस अधीक्षक को दिए जाने के बाद नीमकाथाना में सियासत गरमाने लगी है । नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने राज्य सरकार और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है । मोदी ने कहा - अगर नीमकाथाना में जल्द ही एसपी नही लगाया ज्ञातो आन्दोलन होगा

नीमकाथाना विधायक मोदी ने कहा - भाजपा सरकार ने जिलो समीक्षा के लिए जब से कमेटी बनाई और उसमे नीमकाथाना जिले को शामिल किया गया तब से हमे लगा इनकी नियत ठीक नही है। मोदी ने कहा - इस बार विधानसभा चुनाव में जनता ने इनके उम्मीदवार को 33,000 वोटो से हराया , वह इसका बदला ले रहा है

नीमकाथाना सभी मापदंडो पर खरा :-

मोदी ने कहा - नीमकाथाना सभी मापदंडो पर खरा उतरा है और इसके बाद जिला बना है । रामलुभाया कमेटी ने भी अच्छी तरह से छानबीन की फिर जिला बना और जो कुछ ऐतराज थे कुछ पंचायतो के उन पंचायतो को छोड़ दिया गया । जिस पर कोई ऐतराज नही रहा

सर्वमान्य जिला :-

इसी तरह से उदयपुरवाटी में कुछ ऐतराज थे , उन्हें भी दूर किया गया । यानि की जो सर्वमान्य जिला सभी ऐतराज दूर करने के बाद नीमकाथाना जिला बना । अब एक साल से ऊपर हो गया जिला बने । एसपी का कार्यालय बनकर बिलकुल तैयार है । नया नही बना है लेकिन जो पुराना भवन खाली पड़ा था गर्ल्स होस्टल , उसके अंदर एसपी का शानदार ऑफिस तैयार करवाया गया । उसके अंदर सभी व्यस्व्थाए चालू हो गयी थी । पुलिसन लाइन सहित सभी सुचारू रूप से कार्य कर रहे है

मोदी की चेतावनी :-

मोदी ने भजनलाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा - अगर नीमकाथाना जिले से छेड़छाड़ हुई तो इसके नतीजे बहुत भयानक होंगे । जनता बहुत आक्रोशित है । ये कल्पना नही कर सकते कि इसके नतीजे क्या होंगे ? इनको अभी भी ईश्वर सद्बुद्धि दे । ताकि नीमकाथाना जिले के विकास में रुकावट ना डाले

मोदी ने कहा - इनके मुख्यमंत्री , अध्यक्ष और मंत्री कह रहे है कि जिले काटेंगे , अगर नीमकाथाना को उस सूची में रखा है तो आन्दोलन होगा । अभी तो ये बीजेपी 33 हजार से हारी है । 2028 में आप देखिये , नतीजा क्या रहेगा ?

जल्द एसपी नही लगाया तो :-

हमने मोदी से पूछा कि नीमकाथाना में एसपी नही लगाया गया तो आप क्या करेंगे ? इसके जवाब में मोदी ने कहा - मैंने बताया न आपको , ये बाद नियति से कार्यवाही लग रही है । इन एसपी को हटाकर इनकी जगह किसी दुसरे को नही लगाया बल्कि इसका चार्ज मूल जिले सीकर को दे दिया । अगर इनको बदलना था तो , ट्रान्सफर तो सरकार का अधिकार है , बदल सकते है । लेकिन दुसरे को तो लगाते

बाजोर की मानसिक हालत ठीक नही :-

जब हमने कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ से कहा था कि नीमकाथाना कही नही जा रहा , ये कांग्रेस वाले पागल हो गए है । इस पर मोदी ने कहा - प्रेम सिंह बाजोर की तो बात रहने ही दो । प्रेम सिंह दुसरे को पागल बताते है । अब इनको बोली है जब इनकी सरकार है । ये 10 साल यहाँ के विधायक रहे लेकिन तब उन्होंने कुछ किया नही

उन्होंने कहा - 10 साल तक कुछ बोला ही नही । क्या नीमकाथाना में समस्या थी ही नही क्या ? इसलिए यह दर्शाता है कि इनकी सोच क्या है , ये तो कुछ भी बोल देते है । इनकी मन : स्थ्तति ठीक नही है मेरे ख्याल से इनको किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit