फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 11 अक्टूबर 2024
नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावट का जयपुर ट्रान्सफर होने के बाद सीकर पुलिस अधीक्षक को नीमकाथाना का चार्ज देंगे पर नीमकाथाना में राजनीती गरमाई हुई है । जहाँ कांग्रेस इसको लेकर भाजपा पर हमलावर है वही भाजपा ने एसपी के ट्रान्सफर को सामान्य प्रक्रिया बताई है ।
सैनिक कल्याण सलाकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने एसपी के ट्रान्सफर को सामान्य प्रक्रिया बताई है । बाजोर ने हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ऐप से कहा - एसपी का ट्रान्सफर एक सामान्य प्रक्रिया है । जल्द ही और एसपी आ जायेगा ।
दरसल हमने नीमकाथाना एसपी का चार्ज सीकर एसपी को देने के बाद नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी के बयान के बाद उनका पक्ष जानना चाहते थे । जिस पर बाजोर ने कहा CMO से आदेश हुए है । इसलिए तबादला हुआ है । आ जायेगा उनकी जगह और आ जायेगा । उन्होंने इसे एक सामान्य प्रक्रिया बताई है ।
कानून व्यवस्था को लेकर :-
जब हमने बाजोर से पूछा कि कल रात को जिले में फायरिंग की घटना हुई है । इस लिहाज से एसपी की जरूरत है । इसके जवाब में बाजोर ने कहा - फायरिंग की घटना तो एसपी था तब भी होती थी । पहले वाले एसपी के समय भी फायरिंग होती थी । अब जो एसपी है वो कार्यवाही करेगा । आजकल बहुत बदमाश घूमता फिर है ।
सभी समीक्षा चल रही :-
जिले के सवाल पर बाजोर ने कहा - लोग कहते है कहने दो । अभी तो समीक्षा चल रही है । इस पर हमने पूछा कि क्या आपने सरकार के समक्ष पक्ष रखा क्या ? जवाब में बाजोर ने कहा - अभी सरकार ने हमसे पूछा नही है , जब पूछा जाएगा तब अपना पक्ष रखेंगे ।
पंवार कमेटी पर सवाल :-
बाजोर के बयान से साफ है कि पंवार कमेटी ने नीमकाथाना से स्थानीय बीजेपी नेताओ से कोई चर्चा नही की । या फिर यूँ कहे कमेटी ने नीमकाथाना के हालत को जाने बिना ही अपनी रिपोर्ट बना दी । सवाल तो ये भी है कि क्या कमेटी सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही थी । अब इसका जवाब मंत्रिमंडलीय समिति को देना चाहिए , क्योंकि बाजोर उन्ही के पार्टी के नेता है और सैनिक कल्याण बोर्ड समिति के अध्यक्ष है ।
हमने बाजोर से पूछा कि क्या आपने सरकार के स्तर पर कोई बात की । इस पर बाजोर ने कहा - नही , सरकार के स्तर पर बात आई ही नही । आप लोग करते रहते है । सरकार के स्तर पर आएगी तो, अभी तो समीक्षा कर रहे है , जब हम लोगो से पूछेंगे तो करेंगे ।
कांग्रेस ने लगाए आरोप :-
नए जिलो की समीक्षा पर कांग्रेस ने सरकार पर बदले की भावना से कार्य करने के आरोप लगाए है । अब बाजोर के बयान के बाद पंवार कमेटी पर सवाल उठना लाजमी है ।
हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ऐप पर बाजोर के इस कबूलनामें के बाद राजस्थान की भजनलाल सरकार को जवाब देना चाहिए । साथ ही पंवार कमेटी को भी बताना चाहिये कि आखिर नीमकाथाना में भाजपा के जनप्रतिनिधि के तौर पर उनसे कोई राय क्यों नही ली गई ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment