वीडियो एक्स्क्लूसिव : बाजोर बोले - फायरिंग की घटना तो एसपी था तब भी होती थी : नीमकाथाना एसपी का चार्ज सीकर एसपी को देने पर सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बाजोर का बयान , बोले - एसपी का ट्रान्सफर सामान्य प्रक्रिया, पंवार कमेटी सवालो के घेरे में

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 11  अक्टूबर 2024

नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावट का जयपुर ट्रान्सफर होने के बाद सीकर पुलिस अधीक्षक को नीमकाथाना का चार्ज देंगे पर नीमकाथाना में राजनीती गरमाई हुई है । जहाँ कांग्रेस इसको लेकर भाजपा पर हमलावर है वही भाजपा ने एसपी के ट्रान्सफर को सामान्य प्रक्रिया बताई है

सैनिक कल्याण सलाकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने एसपी के ट्रान्सफर को सामान्य प्रक्रिया बताई है । बाजोर ने हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ऐप से कहा - एसपी का ट्रान्सफर एक सामान्य प्रक्रिया है । जल्द ही और एसपी आ जायेगा

दरसल हमने नीमकाथाना एसपी का चार्ज सीकर एसपी को देने के बाद नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी के बयान के बाद उनका पक्ष जानना चाहते थे । जिस पर बाजोर ने कहा CMO से आदेश हुए है । इसलिए तबादला हुआ है । आ जायेगा उनकी जगह और आ जायेगा । उन्होंने इसे एक सामान्य प्रक्रिया बताई है

कानून व्यवस्था को लेकर :-

जब हमने बाजोर से पूछा कि कल रात को जिले में फायरिंग की घटना हुई है । इस लिहाज से एसपी की जरूरत है । इसके जवाब में बाजोर ने कहा - फायरिंग की घटना तो एसपी था तब भी होती थी पहले वाले एसपी के समय भी फायरिंग होती थी । अब जो एसपी है वो कार्यवाही करेगा । आजकल बहुत बदमाश घूमता फिर है

सभी समीक्षा चल रही :-

जिले के सवाल पर बाजोर ने कहा - लोग कहते है कहने दो अभी तो समीक्षा चल रही है इस पर हमने पूछा कि क्या आपने सरकार के समक्ष पक्ष रखा क्या ? जवाब में बाजोर ने कहा - अभी सरकार ने हमसे पूछा नही है , जब पूछा जाएगा तब अपना पक्ष रखेंगे

पंवार कमेटी पर सवाल :-

बाजोर के बयान से साफ है कि पंवार कमेटी ने नीमकाथाना से स्थानीय बीजेपी नेताओ से कोई चर्चा नही की । या फिर यूँ कहे कमेटी ने नीमकाथाना के हालत को जाने बिना ही अपनी रिपोर्ट बना दी । सवाल तो ये भी है कि क्या कमेटी सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही थी । अब इसका जवाब मंत्रिमंडलीय समिति को देना चाहिए , क्योंकि बाजोर उन्ही के पार्टी के नेता है और सैनिक कल्याण बोर्ड समिति के अध्यक्ष है

हमने बाजोर से पूछा कि क्या आपने सरकार के स्तर पर कोई बात की । इस पर बाजोर ने कहा - नही , सरकार के स्तर पर बात आई ही नही । आप लोग करते रहते है । सरकार के स्तर पर आएगी तो, अभी तो समीक्षा कर रहे है , जब हम लोगो से पूछेंगे तो करेंगे

कांग्रेस ने लगाए आरोप :-

नए जिलो की समीक्षा पर कांग्रेस ने सरकार पर बदले की भावना से कार्य करने के आरोप लगाए है । अब बाजोर के बयान के बाद पंवार कमेटी पर सवाल उठना लाजमी है

हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ऐप पर बाजोर के इस कबूलनामें के बाद राजस्थान की भजनलाल सरकार को जवाब देना चाहिए । साथ ही पंवार कमेटी को भी बताना चाहिये कि आखिर नीमकाथाना में भाजपा के जनप्रतिनिधि के तौर पर उनसे कोई राय क्यों नही ली गई

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit