फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 12 अक्टूबर 2024
सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने शनिवार को नीमकाथाना कपिल जिला अस्पताल में दवा वितरण केंद्र और सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया। इस दौरान बाजोर ने कहा कि जिला अस्पताल में विकास कार्यो की कमी नही आने देंगे ।
प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि जिला अस्पताल में दवा वितरण केंद्र और सुलभ शौचालय खुलने से अब मरीजों को सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ अस्पताल में किसी भी प्रकार मरीज को परेशानी नहीं हो । उसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
बाजोर ने कहा कि जल्द ही एमसीएच अस्पताल शुरू होने वाला है , जिससे कि महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगे। उसके साथ जिला अस्पताल में मरीज का भार भी कम होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार द्वारा अनेक कार्य करवाए जा रहे हैं। इससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
बता दे कि एमसीएच अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लेस है । जहाँ आधुनिक मशीनों के द्वारा जाँच सुविधा मिल सकेगी । अस्पताल पूरी तरह से बनकर तैयार है । जल्द ही सरकार से उद्घाटन का कार्यक्रम बनने के शुरू हो जायेगा । जिससे जिला अस्पताल में मरीज का भार भी कम होगा ।
इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह शेखावत, जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच बाबूलाल आगवाडी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment