फोटो :फाइल फोटो
जयपुर , 12 अक्टूबर 2024
जन्मदिन के अवसर पर सभी लोग कुछ खास करना चाहते हैं। इसलिए सभी जन्मदिन के मौके पर कुछ अलग तरीके से मनाने का प्रयास करते हैं। इसी तरह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी मोहम्मद अदील ने मानसरोवर में अपना जन्मदिन मनाया। वो भी खास तरीके से ।
मोहम्मद अदील ने मानसरोवर वीटी रोड स्थित कच्ची बस्ती में गरीब, असहाय बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ केक काटने के बाद मोहम्मद अदील ने अपने हाथों से केले और बिस्किट का वितरण किया ।
उन्होंने बताया कि वे अपना जन्मदिन कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ मनाना चाहते थे। वे बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ खुशियां बांटना चाहते थे ताकि इन लोगो के चेहरे पर खुशियों की मुस्कान हो । मोहम्मद आदिल ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से सभी से अपील करना चाहता हूं कि आप लोग इसी तरह से बस्तियों में आकर अपना जन्मदिन मनाएं. जिससे इन गरीब और असहाय लोगों को खुशी मिले।
मोहम्मद आदिल ने आगेकहा कि जन्मदिन मनाते समय उन बच्चों के चेहरे पर जो खुशी और उत्साह था वही उनके जन्मदिन का एक बेहतरीन उपहार रहा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment