CJM से ADJ पद पर प्रमोशन : धुड़ाराम खोखर घसीपुरा का एडीजे पद पर प्रमोशन होने पर किया सम्मान

फोटो  :फाइल फोटो 

खंडेला , 12  अक्टूबर 2024

उपखंड के कांवट कसबे के नजदीकी ग्राम घसीपुरा के लाडले धुड़ाराम खोखर का मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट (CJM) से अपर जिला एंव सैशन न्यायाधीश (ADJ) पद पर प्रमोशन होने पर स्वागत और सम्मान किया गया खोखर का अपर जिला एंव सैशन न्यायाधीश (ADJ) पद पर प्रमोशन बूंदी होने के बाद कस्बे में आने पर ग्रामीणों ने माला पहनाकर और हनुमानजी की फोटो भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।

इस अवसर पर जाट महासभा कार्यालय कांवट आई टी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ मानसिंह भावरिया, महेन्द्र खोखर, रंगलाल स्वामी, भारतीय किसान यूनियन के तहसील युवा अध्यक्ष कमलेश सैनी अखिल भारतीय किसान यूनियन तहसील सचिव कॉ. सुरेंद्र खोखर जाट महासभा तहसील अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश मुंड, राजू बुलडक, पप्पू चौहान, अजय भावरिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit