एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या : मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार , तीसरे की तलाश जारी , लॉरेंस गैंग का हाथ होने की आशंका

फोटो  :फाइल फोटो 

मुंबई , 13  अक्टूबर 2024

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का शव मुंबई के लीलावती अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। कल देर रात लीलावती अस्पताल में गोली लगने से उनकी मौत हो गई। मुंबई पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

बता दे कि मुंबई में NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उन पर 3 गोलियां चलाई गईं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया।

बाबा रात करीब 9.30 बजे ऑफिस से निकले थे। तभी एक कार से तीन लोग बाहर निकले। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। उन्होंने दो बंदूकों से 6 राउंड गोलियां फायरिंग की। 2 गोलियां सिद्दकी के पेट पर और 1 सीने पर लगी। 1 गोली सिद्दीकी के साथ मौजूद शख्स के पैर में लगी। वहीं, दो गोलियां सिद्दीकी की कार पर भी लगीं।

मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के पीछे लॉरेंस गैंग का हाथ होने की आशंका है। गिरफ्तार 2 आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। तीनो आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर आए थे।

विपक्ष ने उठाए सवाल :-

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद विपक्ष ने NDA शासित राज्यों में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किए है । AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा , "एक ही दिन में दो मौतों की खबर वाकई बहुत दुखद है। बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है। यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है... उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। प्रो. साईबाबा की मौत भी बेहद चिंताजनक है। उनकी मौत भी आंशिक रूप से UAPA का नतीजा थी, जो पुलिस को बिना किसी सबूत के आपको लंबे समय तक जेल में रखने की अनुमति देता है।"

 

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit