फोटो :फाइल फोटो
भरतपुर , 13 अक्टूबर 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। सीएम ने दौरे के दूसरे दिन जनसुनवाई के समय बिजली विभाग की समस्या लेकर पहुंचे परिवादी की शिकायत पर सीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई दी । सीएम ने बुजुर्ग की पीड़ा सुनकर तुरंत संबंधित अधिकारी को आदेश देकर समस्या का समाधान सुनिश्चित किया।
जब सीएम भजनलाल शर्मा के पास एक बुजुर्ग बिजली की समस्या लेकर आया तो CM ने एक्सईएन को बुलाया और कहा कि इन लोगों की वजह से ही आपको रोटी मिलती है, इनकी छोटी-मोटी समस्या को आप देखते क्यों नहीं हो? भजनलाल आगे बोले कि ये इंसान 100 रुपए लगाकर यहां तक आया, क्या आपको बुजुर्ग आदमी देखकर भी दर्द नहीं होता है…थोड़ी संवेदना तो रखिए।
बता दे कि कि इससे पहले भी देखा गया है कि सीएम जब भी अपने गृहजिले में होते हैं, जोश में दिखाई देते हैं। माना जा रहा है कि ऐसे में सरकार की पहली सालगिरह की ओर बढ़ रहे सीएम अब संभवत: अफसरशाही की नकेल कसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment