फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 13 अक्टूबर 2024
जिले के जोरावर नगर के जगदम्बा मंदिर का 41वां पाटोत्सव दशहरा के शुभ अवसर पर बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। यह मंदिर स्वर्गीय सिरेह कंवर की स्मृति में उनके पुत्र ठाकुर सज्जन सिंह शेखावत के द्वारा 16 अक्टूबर 1983 को दशहरे के दिन स्थापित किया गया था। ठाकुर सज्जन सिंह , माँ जगदम्बा के एक गर्वित भक्त हैं, जिन्होंने सेना से सेवानिवृत्ति के बाद अपना संपूर्ण जीवन माँ जगदम्बा की पूजा-पाठ और भक्ति में समर्पित कर दिया।
इस वर्ष का उत्सव 11 नवम्बर 2024 को अखंड नवरात्रि पूजन और हवन के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें सभी भक्तों ने माता जगदम्बा से आशीर्वाद प्राप्त किया। ठाकुर इंदर सिंह जी शेखावत ने इस बार नौ दिनों का व्रत और पूजन किया, जिसमें गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया।
आज मंदिर के 41वें वार्षिक पाटोत्सव पर हर वर्ष की तरह भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। ठाकुर सज्जन सिंह शेखावत के निर्देशन में और गांववासियों की सक्रिय भागीदारी से यह यात्रा जगदम्बा मंदिर से प्रारंभ होकर बालाजी मंदिर, स्टेशन रोड, सभा भवन, भैरू जी मंदिर होते हुए पुनः जगदम्बा मंदिर पर समाप्त हुई।
भक्तगणों ने संगीत, प्रसाद और उल्लास के साथ यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे गांव में माँ जगदम्बा की जयकारों के साथ वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस आयोजन में ग्रामवासी विकास शर्मा, चरण सिंह, रतन जी, महेंद्र सिंह, मोनू, ललित सेन, मालसिंह,मनोहर सिंह,हनुमान सिंह, प्रेम शर्मा, प्रताप सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment