वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में चोरो के होंसले बुलंद : पिता की मौत पर गांव गया था परिवार, पीछे से 3 लाख रुपए और गहने ले गए चोर

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 13  अक्टूबर 2024

जिले में चोरो के होंसले बुलंद है  इलाके के सदर थाना क्षेत्र के मानपुरा पुराना टोल टैक्स के पास चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोर नगदी समेत लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण ले कर फरार हो गए । घटना की सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार विरबाला हाल निवासी मानपुरा पुराना टोल टैक्स के पास रोहिताश सैनी ने कुछ दिन पहले मकान बनाए थे। पिता की मौत होने पर वह परिवार के साथ अपने गांव गया हुआ था, पीछे से चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपए कैश और लाखों के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।

घटना का पता उस समय लगा जब रोहिताश का भाई मोहन अपनी भतीजी चिंकी को छोड़ने घर आया था तभी चिंकी ने देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा हुआ मिला। जिसकी सूचना चिंकी ने उसके चाचा मोहन को दी, मोहन ने भी मकान के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। उसके बाद उसने अपने भाई रोहिताश और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।

सूचना पर रोहिताश और उसके परिवार के अन्य सदस्य भी घर पहुंचे और घटना की सूचना परिवार के लोगों ने सदर पुलिस को दी, जिस पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचीऔर  घटनास्थल का जायजा लिया , साथ ही मामले की की जांच शुरू कर दी।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit