फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 13 अक्टूबर 2024
नीमकाथाना में जिला मुख्यालय के छावनी में देर रात एक कंटेनर नियंत्रित होकर दो मकान में घुस गया । गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में मकान का छज्जा और दीवार टूटकर नीचे गिर गई। वही पास ही के मंदिर की सीढ़ियां भी टूट गई।
बता दे कि नीमकाथाना जिले में ओवरलोड वाहनों की भरमार है। लोगो को हरदम अपने जीवन की चिंता सताती रहती है । ऐसा ही कुछ देर रात छावनी इलाके में देखने को मिला । कंटेनर के नियंत्रित होने से मकान के छज्जे और दीवार टूटकर नीचे गिर गई। बाद में तेज धमाका हुआ तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ड्राइवर और खलासी को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया।
लोगों ने बताया कि कंटेनर ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, शराब के नशे में पहले उसने 50 मीटर पहले ही एक दीवार को टक्कर मारी उसके बाद कंटेनर दो मकान और एक मंदिर को भी चपेट में ले लिया। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
आसपास के लोगों ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ करवाई की मांग की। लोगों ने बताया कि आए दिन ओवरलोड वाहनों की वजह से हादसे हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन ओवरलोड वाहनों को बंद किया जाए जिससे कि कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच सके।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment