विजेताओ को दिए पुरुस्कार : डांडिया रास में मची धूम, हुआ कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

फोटो  :फाइल फोटो 

बारां , 13  अक्टूबर 2024

शहर में डांडिया महोत्सव धूमधाम से मनाया गया और  कई  प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन  की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सपना गोयल ने बताया कि जिला बारां के तत्वाधान में शनिवार को खाती कॉलोनी में डांडिया महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

गोयल ने कहा - इस पर्व को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरह से नवरात्रि मनाई जाती है। साथ ही इसे अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। कुछ लोग इसे दुर्गा पूजा के रूप में जानते हैं, तो कुछ काली पूजा के रूप में मनाते हैं। इस दौरान माता रानी के नौ रूपों की पूजा की जाती है।

कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया ।जिसने बच्चों के लिए बैलून पासिग में प्रथम स्थान पर चेरी चौरसिया और सेकंड स्थान पर श्रद्धा राठौररही ।  महिलाओं के लिए चेयर रेस में प्रथम स्थान पर मिथिलेश राठौर व सेकंड स्थान पर अनुराधा चौरसिया रही । सभी विजेताओं को पवन राठौर गिफ्ट वैली शॉप की तरफ से पारितोषिक दिए गए ।

कार्यक्रम में आशु चौरसिया, नेहा चौरसिया, रुचि जैन, मीरा जैन, वैशाली गर्ग , अर्चना गर्ग, मीना पोरवाल सहित सभी का पूर्ण सहयोग रहा।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit