वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में दो दिन में दूसरी फायरिंग की घटना : नीमकाथाना एसपी नही होने से अपराधियों के हौंसले हुए बुलंद, गुटखे के रुपए मांगने पर दुकानदार पर फायरिंग

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 14  अक्टूबर 2024

नीमकाथाना जिले के पाटन थाना अंतर्गत रायपुर में किराना की दुकान पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। फायरिंग में दुकान दार के सर में भी चोट आई।

जानकारी के अनुसार बदमाशों द्वारा फायरिंग करने पर दुकानदार के सर के नजदीक से गोली छूकर निकली जिससे की दुकान दार शिव गौतम सिंह के सर में चोट आई घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ा और उनकी धुलाई कर दी जिसके बाद पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को पाटन लेकर पहुंची वही गंभीर हालत होने पर दोनों बदमाशों और घायल दुकानदार को पाटन अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां गंभीर हालत होने पर तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया

वारदात के बाद एक बदमाश मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों बदमाशो ने रायपुर में किराना की दुकान पर गुटका और सिगरेट लिए थे दुकानदार ने पैसे मांगने पर बदमाशों ने पैसे नही दिए और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

बता दे कि दो दिनों पूर्व ही रायपुर में एक क्रेशर प्लांट में भी बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।हालांकि फायरिंग कर लूट करने की पूरी वारदात क्रेशर प्लांट पर लगें सीसीटीवी में कैद हो गयी थी।जिसके बाद पुलिस प्रशासन व डीएसटी टीम आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में गहनता से जुटी हुई हैं।

क्षेत्र में आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने यहां से पुलिस अधीक्षक को भी जयपुर बुला लिया, ऐसे में सरकार के प्रति लोगो में गुस्सा है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit