फोटो :फाइल फोटो
खंडेला , 14 अक्टूबर 2024
उपखंड के कांवट कस्बे में भाजपा के कांवट मंडल कार्यालय का उद्घाटन किया गया । सोमवार को कांवट कस्बे में कैंब्रिज गर्ल्स कॉलेज के सामने थोई रोड पर भाजपा के कांवट मंडल कार्यालय का उद्घाटन खंडेला विधायक सुभाष मील के द्वारा किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में सीकर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, उपाध्यक्ष गोविंद सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment