वीडियो न्यूज़ : दीपावली की तारीख को लेकर संशय : राजस्थान विश्वविद्यालय में आज विद्वानों की बैठक, सभी की राय से होगा निर्णय, पंडित सांवरमल शर्मा ने क्या बताया ?

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 15  अक्टूबर 2024

इस वर्ष दीपावली को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। पंचांग के मुताबिक 31 अक्टूबर को अमावस्या तिथि शाम 4 बजे से आरंभ हो जाएगी जो अगले दिन यानी 01 नवंबर को शाम के 6 बजे खत्म होगी, फिर प्रतिपदा तिथि लग जाएगी।

देशभर के अलग-अलग मंदिरों और पवित्र धामों में से कुछ 31 अक्तूबर को दीपावली तो कुछ 01 नवंबर को मनाए जाने की बात है। काशी, उज्जैन, तिरूपति मंदिर, मथुरा-वृंदावन और द्वारिका मंदिर में 31 अक्टूबर जबकि अयोध्या रामेश्वरम, इस्कॉन के मंदिरों में दिवाली 01 नवंबर को मनाई जाएगी

कार्तिक अमावस्या तिथि 01 नवंबर को शाम 6 बजे तक रहेगी, ऐसे में इंदौर समेत अन्य जगहों के ज्योतिषाचार्य पूरे दिन अमावस्या तिथि होने के कारण दिवाली 01 नवंबर को मान रहे हैं।

पंडित सांवरमल शर्मा के अनुसार :-

पंडित सांवरमल शर्मा ने हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ऐप से निश्चित रुप से इस वर्ष दीपावली को लेकर विद्वानों में मत एकता नही है । उन्होंने कहा - दीपावली 1 नवंबर को मनाना उचित है और उसके अगले दिन अन्नकूट। क्योंकि 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने से 1 अन्नकूट नही हो सकता क्योंकि 6 बजे अमावस्या रहेगी

इसको लेकर विद्वानों ने 15 अक्टूबर को यानि आज राजस्थान विश्वविद्यालय में मीटिंग बुलाई है, इस बैठक में सर्वसमति से निर्णय लिया जायेगा

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit