फोटो :फाइल फोटो
जयपुर , 15 अक्टूबर 2024
भजनलाल सरकार में कुछ देर पहले 40 प्रधानाचार्यो की तबादला सूची जारी की थी जिसे कुछ ही देर बाद रद्द कर दिया गया । इसमें सबसे अहम बात है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अधिकतम प्रधानाचार्य दौसा से रहे । हालंकि अब इसे रद्द कर दिया गया है ।
खास बात ये रही कि प्रदेश में 7 विधानसभा क्षेत्रो में उपचुनाव की आचार संहिता लगने की आहत के बीच शिक्षा विभाग में बैन के बावजूद थर्ड ग्रेड शिक्षाकों के भी तबादले हुए । शिक्षा विभाग ने कुछ देर पहले जारी हुई तीनों तबादला सूची रद्द कर दी है ।
खबर अपडेट हो रही
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment