वीडियो न्यूज़ : 'SI भर्ती पर अभी कोई फैसला नहीं ': मंत्रियों की कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट , कानून मंत्री बोले- सीएम के विदेश दौरे से आने के बाद होगा निर्णय

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 15  अक्टूबर 2024

एसआई भर्ती को लेकर बनी मंत्रियों की कमेटी ने सीएम भजनलाल शर्मा को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अब भर्ती रद्द करने अथवा नहीं करने पर फैसला सीएम के स्तर पर होगा। कमेटी के संयोजक और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा - सीएम के जर्मनी दौरे से लौटने के बाद ही इस पर फैसला होगा।

SI भर्ती रद्द करने वाली कमेटी की सिफारिश की खबरों पर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि कल से जो खबरें चल रही है, पूरी तरह से भ्रम फैलाया जा रहा है। हमने सिर्फ तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी है। अंतिम फैसला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे।

जोगाराम पटेल कहा , ''सीएम (भजनलाल शर्मा) ने एसआईटी टीम गठित की थी उन्होंने मामले की जांच की और कई चीजें पता चलीं। जिसके बाद इस मामले में सीएम ने कैबिनेट में एक उप समिति का भी गठन कियाइस समिति ने कई पक्षों की बात सुनी और विभिन्न टीमों की रिपोर्ट देखीअब उप समिति ने अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंप दी है । अब इस पर अंतिम निर्णय वही करेंगे हमने सिर्फ तथ्य दिये हैं, हम निर्णय लेने के लिये अधिकृत नहीं हैं''

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit