निजी बस अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसी : खेतड़ी मोड़ पर बस के टकराने से बिजली पोल टुटा , पुरे दिन रही बिजली ठप , चालक के खिलाफ मामला दर्ज

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 15  अक्टूबर 2024

नीमकाथाना शहर में  खेतडी मोड़ के पास खेतडी रोड़ पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराकर दो दुकानों में जा घुसी। बस सीकर-कोटपूतली रूट पर चलती है। गनीमत रही की बस पोल में घुसते ही बिजली ऑटो शट डाउन हो गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद बस का भी आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस रोड पर आए दिन सिंघाना-बुहाना की बसें बहुत तेज स्पीड से आती हैं। जिनसे कई बार हादसे हुए भी हुए है और हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। लोगो ने कहा स्पीड ब्रेकर नहीं होने से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसलिए यहां स्पीड ब्रेकर बनाया जाए।

चालक के खिलाफ मामला दर्ज :-
सूचना के बाद मौके पर डिस्कॉम के अधिकारी और पुलिस पहुंची। डिस्कॉम ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है। हादसे के बाद पूरे दिन बिजली ठप रही, शाम तक बिजली सुचारू की जा सकी।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit