वीडियो न्यूज़ : जुली बोले - कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी : 10 महीने के शासन को लेकर भजनलाल सरकार पर नेता प्रतिपक्ष जुली का वॉर, बोले - इनके शासन में ना खाद मिल रहा और ना ..!

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 16  अक्टूबर 2024

भजनलाल सरकार के 10 महीने के शासन को लेकर नेता प्रतिपक्ष जुली ने सरकार पर हमला बोला है । जुली ने कहा - जनता इनसे परेशान हो चुकी है । जिसका जवाब चुनाव में देगी । उन्होंने दावा किया कि सभी सातो सीटो पर कांग्रेस जीतने जा रही है ।

 

जुली ने कहा - इनके शासन में किसान को ना खाद, ना बिजली मिल रही ना बिजली के पोल मिल रहे है । उन्होंने कहा - उनके शासन से हर वर्ग दुखी है ।

कांग्रेस की जीत का दावा :-

प्रदेश मे उपचुनाव की घोषणा का जुली ने स्वागत करते हुए कहा - कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी.।
 

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit