वीडियो न्यूज़ : खर्रा बोले - प्रत्यक्ष चुनाव होता है तो अलग बोर्ड बन जाता है : UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान, बोले - ख़रीद फरोख्त कर बनते है मेयर, बदलाव के दिए संकेत

फोटो  :फाइल फोटो 

बीकानेर , 17  अक्टूबर 2024

स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नगरीय निकायों में मेयर चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है । स्वायत शासन मंत्री खर्रा ने कहा कि  ख़रीद फरोख्त होकर मेयर बनते है । उन्होंने कहा - मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव होता है तो बोर्ड अलग बन जाता है औरअप्रत्यक्ष चुनाव होता है अलग ।

खर्रा श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा कार्यालय पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन धन्यवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे  । इस दौरान उन्होंने मेयर  और सभापति चुनाव में बदलाव के संकेत देते हुए कहा - ख़रीद फरोख्त होकर मेयर बनते है । उन्होंने कहा -  मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव होता है तो बोर्ड अलग बन जाता है और अप्रत्यक्ष चुनाव होता है तो अलग मेयर या सभापति बनता है ।

उन्होंने कहा -अप्रत्यक्ष में ख़रीद फरोख्त हो जाती है।   ऐसे में अब हम मंथन चिंतन कर रहे है  कि मेयर या सभापति का चुनाव कैसे हो? वही उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष रूप से अलग विचारधारा मेयर बन जाता है ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit