वीडियो लाइव : दिलावर बोले - ड्रेस कोड शुरू करने की कोई योजना नहीं : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का नीमकाथाना में दिए बयान से यू टर्न, बोले - मैने अर्धनग्न शब्द इस्तेमाल नहीं किया

फोटो  :फाइल फोटो 

जोधपुर / नीमकाथाना , 17  अक्टूबर 2024

नीमकाथाना में एक विद्यालय के समारोह में शिक्षको के पहनावे को लेकर दिए बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यू टर्न ले लिया है । शिक्षा मंत्री दिलावर कहा - मैने अर्धनग्न शब्द इस्तेमाल नहीं किया । मैंने कम कपडे पहनकर आए ,ऐसा लगता है कि जैसे अर्धनग्न है , मैंने ये नही कहा कि अर्धनग्न आते है

दरसल शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा- कई महिला टीचर अर्धनग्न होकर स्कूल जाती है, ऐसे कपड़े पहनती है पूरा शरीर दिखता है। इससे बच्चे और बच्चियों पर अच्छे संस्कार नहीं पड़ते । उन्होंने कहा - इन लोगों को सोचना चाहिए कि मैं शिक्षिका, शिक्षक हूं। हमें कैसा पहनावा पहनना चाहिए, क्या खाना चाहिए।

जोधपुर में अपने बयान पर सफाई देते हुए दिलावर ने कहा - एक बच्चा 7-8 घंटे स्कूल में रहता है और बाकी समय घर पर रहता है शिक्षकों और छात्रों को खुद को आदर्श के रूप में पेश करना होगा ताकि वे अच्छे संस्कार प्राप्त करेंयदि शिक्षक उचित कपड़े नहीं पहनते हैं, तो इससे बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा नहीं होंगे

ड्रेस कोड अभी नही :-

शिक्षा मंत्री ने शिक्षको के लिए एक विशेष प्रकार की पोषक यानि ड्रेस कोड शुरू करने से इंकार किया । दिलावर ने कहा - सरकार की ड्रेस कोड शुरू करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन उन्हें स्कूल में ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो उचित हों

शिक्षक नेताओ की आपत्ति:-

दिलावर ने नीमकाथाना में स्कूल के समारोह में शिक्षक शिक्षिकाओं को नसीहत देने वाली कुछ बातें कही। दिलावर ने कहा कि शिक्षिकाओं को ऐसा परिधान पहनना चाहिए जिससे पूरा शरीर ढका   रहे। दिलावर ने कहा कि जो शिक्षक तंबाकू का गुटखा खाकर स्कूल आते हैं, उससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। शिक्षक झूमते हुए आते हैं, ऐसे शिक्षक तो बच्चों के दुश्मन है। दिलावर के इस बयान पर अब बवाल हो रहा है। दिलावर के इस बयान से शिक्षक संगठनों के नेता नाराज है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit