कार्यकारिणी ने सभी भामाशाहों का किया सम्मान : जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान के त्रिलोक सिंह रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सेंटर के लिए भामाशाहों की लगी कतार , भेंट की सहयोग राशि

फोटो  :फाइल फोटो 

सीकर , 17  अक्टूबर 2024

सीकर जाट बॉर्डिंग हाऊस संस्थान के 6 मंजिला  त्रिलोक सिंह रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सेंटर के जाट बोर्डिंग में चल रहे ग्राउण्ड फ्लोर के निर्माण कार्य में आर्थिक राशि व सामग्री सहयोग देने के लिए भामाशाह लगातार आगे आ रहे हैं ।

जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान के प्रेस सचिव हरिराम मील ने बताया कि इसी क्रम में  गुरुवार को 1 लाख रुपए  रिछपाल सिंह बिजारणियां , 51 हजार रुपए मोती राम कोक किरडोली,51 हजार रुपए सुल्तान सिंह ओला,51 हजार रुपए सवाई सिंह ढाका, 51 हजार रुपए कैप्टन उदय सिंह  ढाका, 51 हजार रुपए भागिरथ सिंह नेतड,26 हजार रुपए सूबेदार सोहन सिंह ढाका, 25 हजार रुपए बिसना राम झाझडिया,25 हजार रुपए डॉ झाबर मल जाट, 25 हजार रुपए लखपत ओला ने आदि ने जाट बॉर्डिंग हाऊस संस्थान  के अध्यक्ष गणेश बेरवाल को रिसर्च सेेंटर के निर्माण कार्यों में आर्थिक सहयोग के रूप में कुल 4 लाख 71 हजार  रूपये की राशि भेंट की और भविष्य में भी निरंतर सहयोग राशि प्रदान करने व करवाने के प्रयास करने की बात कही।  

जाट बॉर्डिंग हाऊस संस्थान की कार्यकारिणी ने समस्त भामाशाहों का सम्मान किया तथा आर्थिक सहयोग के लिए आभार जताया । इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष गणेश बेरवाल, सचिव केडी नेहरा ,डॉ. युद्धवीर महला, बनवारी लाल नेहरा, सुरेश थालौड,हरिराम मील,भोला राम,छाजूराम मंगावा मौजूद रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit