वीडियो एक्स्क्लूसिव : उपचुनाव में RLP की गठबंधन को लेकर संभावनाएं : हनुमान बेनीवाल बोले - कांग्रेस से गठबंधन होगा तो 2 सीट लूंगा, नहीं 3 - 4 सीटों पर उतारेंगे अपने उम्मीदवार

फोटो  :फाइल फोटो 

नागौर , 17  अक्टूबर 2024

राजस्थान में 7 सीटो पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है । जिसके बाद अब प्रत्याशी भी सामने आ जायेंगे । जहाँ भाजपा पहले ही कह चुकी है कि वह कोई गठबंधन नही करेगी । वही आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने गठबंधन को लेकर संभावनाएं जीवित रखी है। बेनीवाल ने कहा - अगर कांग्रेस गठबंधन करी है तो वो 2 सीटो की डिमांड करेंगे ।

उपचुनाव में INDIA गठबंधन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी खींवसर तथा देवली उनियारा सीट की मांग कर रही है। वहीं भारत आदीवासी भी गठबंधन को लेकर चौरासी व सलूंबर की मांग कर रहे है। अगर कांग्रेस सहयोगी दलों की शर्तों पर गठबंधन करती है तो उसके पास झुंझनू, रामगढ़ और दौसा सीट ही रहती है।

ऐसे में अब पार्टी का स्थानीय नेतृत्व और आलाकमान मिलकर क्या नीति अपनाता है यह देखना बड़ा रोचक होगा।

खबर अपडेट हो रही

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit