वीडियो न्यूज़ : उपचुनाव बाद ही होंगे शिक्षको के तबादले : शिक्षा मंत्री दिलावर का शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर बयान, बोले - यह एक सतत प्रक्रिया है, विभाग तय करता है

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 21  अक्टूबर 2024

राजस्थान में शिक्षको के तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है । शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि शिक्षक तबादला कोई बड़ा मुद्दा नहीं है यह एक सतत प्रक्रिया है विभाग यह तय करता है कि किस स्थान पर किसे काम में लेना है ?

मिडिया सेव बात करते हुए दिलावर ने कहा - शिक्षा विभाग में उपचुनावों से पहले कोई तबादला नहीं होगा उन्होंने कहा - ट्रान्सफर एक सतत प्रक्रिया है विभाग यह तय करता है कि किस स्थान पर किसे काम में लेना है ?फिर भी मुख्यमंत्री से चर्चा कर ही तय करेंगे कि क्या करना चाहिए ।

खबर अपडेट हो रही है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit