वीडियो लाइव : गहलोत ने सरकार को बताया सर्कस : कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना , बोले - किरोड़ी जगमोहन के लिए भवानी को रुठाकर बैठे थे

फोटो  :फाइल फोटो 

दौसा , 25  अक्टूबर 2024

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दौसा में किरोड़ी मीणा पर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा- भवानी को रुठाकर जगमोहन जी के​ लिए बैठे थे क्या किरोड़ी जी। एसआई भर्ती निरस्त करने, भ्रष्टाचार को मिटाने की बातें कहां गईं?

दरसल डोटासरा कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा की नामांकन की सभा में पहुंचे थे डोटासरा ने मिडिया से बात करते हुए कहा - 7 स्थानों पर उपचुनाव हैं और आज नामांकन का आखिरी दिन है। हम आज दौसा आए हैं पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और कांग्रेस एकजुट है। उन्होंने (भाजपा) उन योजनाओं को बंद कर दिया जो हमने शुरू की थीं उन्होंने कोई नई जनकल्याणकारी योजना लागू नहीं की है

डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए कहा - भवानी को रुठाकर जगमोहन जी के​ लिए बैठे थे क्या किरोड़ी जी। एसआई भर्ती निरस्त करने, भ्रष्टाचार को मिटाने की बातें कहां गईं?

कांग्रेस का डीसी मतलब :-

उन्होंने कहा- ऐसे लोगों से सावधान रहना पड़ेगा, जो अपने भाषण में ये कहता हो अगर मैं ले लूं, भाई ले लें, पत्नी ले लें, मुरारी ले लें तो फिर इस पत्थर तोड़ने वाले का नंबर कब आएगा। बाबा, अब पत्थर तोड़ने वाले का नंबर डीसी बैरवा के रूप में आएगा।

डोटासरा ने दी डीसी की परिभाषा, कहा-"डीसी मतलब डिस्ट्रिक्ट कलक्टर, दौसा कलक्टर व डीसी वाला कलक्टर दौसा की समस्याएं हल करेगा, पहले बचपन में डीसी से मिलने की इच्छा होती थी, आज डीसी हमारे साथ हैं"

ये सरकार नही सर्कस है :-
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भजनलाल सरकार पर निशाना साधा । गहलोत ने कहा - सरकार बनने के 11 महीने बाद भी उनके (भाजपा) पास कहने के लिए कुछ नहीं है।' उनके पास कोई शासन नहीं है किसी भी गांव में चले जाइए, लोग अभी भी हमारी योजनाओं को याद करते हैं

गहलोत ने कहा - वे ( BJP ) हमारी योजनाओं को बंद कर रहे हैं पेंशन में देरी हो रही है और बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। सभी क्षेत्रों में विकास कार्य रुक गया है... विकास का माहौल बना था जो अब ध्वस्त हो गया है. उन्हें सब कुछ छोड़कर सुशासन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit