फोटो :फाइल फोटो
जयपुर , 27 अक्टूबर 2024
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने डोटासरा के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा - "डोटासरा बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं।" बॉल तो है नहीं, लेकिन वे दौड़े जा रहे हैं। उनसे खुद की पार्टी तो संभल नहीं रही है।
दरसल दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा की नामांकन सभा के बाद मिडिया से बात करते हुए भाजपा पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने हमला बोला था। जिसके जवाब में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ये बात कही ।
राठौड़ ने गहलोत के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा- हमने कांग्रेस की किसी भी योजना को बंद नहीं किया। तुष्टीकरण की योजनाओं को छोड़ दें तो गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को मजबूत किया है। हम जन कल्याणकारी योजनाओं को कभी बंद नहीं करते हैं। ऐसी हमारी सोच भी नहीं है।
वही डोटासरा को लेकर राठौड़ ने कहा - "डोटासरा बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं।" बॉल तो है नहीं, लेकिन वे दौड़े जा रहे हैं। डोटासरा क्या बोल रहे है इसका जवाब तो डोटासरा ही देंगे । उनसे खुद की पार्टी तो संभल नहीं रही है। वे हमें क्या कहेंगे। हम एकजुट और संगठित होकर चुनाव लड़ रहे हैं।
सेवा करने वालों को टिकट:-
दौसा की जनरल सीट पर एसटी वर्ग से टिकट देने के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा- हम जातिवादी राजनीति नहीं करते हैं। हम टिकट देने में सेवा और सेवक का ध्यान रखते हैं। हमने सेवा करने वालों को ही टिकट दिया है। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है। कांग्रेस ने भी जनरल टिकट पर आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को कई बार टिकट दिया है।
परिवारवाद कहाँ नही है :-
मदन राठौड़ ने परिवादवाद के सवाल पर कहा - हमारे यहाँ कोई परिवारवाद नही है । हमारे यहाँ तो पार्टी ही परिवार है । वही बागियों के सवाल पर कहा कि हमारे यहां कोई बागी नहीं है। चुनाव में टिकट मांगने का हक सभी को है। जब टिकट नहीं मिलता है तो निराशा होती है। लेकिन, हमारे यहां कोई बागी नहीं है। खींवसर के नेता दुर्ग सिंह ने भी दो दिन पहले बीजेपी जॉइन की है। उनके साथ क्षेत्र के कई कार्यकर्ता भी आए हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment