वीडियो लाइव : गहलोत राज में बने नए जिलो पर उपचुनाव बाद फैसला : जल्द शुरू होगी जनगणना , केंद्र सरकार ने रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त को दिया एक्सटेंशन

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 28  अक्टूबर 2024

केंद्र सरकार ने रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के कार्यकाल को एक्सटेंशन दिया है। इससे साफ है कि जनगणना 2025 से 2026 के मध्य करवाई जाएगी । केंद्र सरकार ने रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त मृतुन्जय कुमार नारायण का कार्यकाल 4 अगस्त 2026 तक बढ़ा दिया। उनका कार्यकाल दिसम्बर 2024 में समाप्त हो रहा था ।

नए जिलो पर फैसला उपचुनाव बाद :-
हाल ही में रजिस्ट्रार जनरल ने नए उपखंड या जिलो की सीमा में बदलाव के लिए समय सीमा में छुट 1 जनवरी 2025 तक दी है । संभवतया भजनलाल सरकार उपचुनाव बाद गहलोत राज में बने नए जिलो पर फैसला ले सकती है ।

इसको लेकर समीक्षा कमेटी बनाई गयी थी । ललित पंवार कमेटी ने तो अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है । वही मंत्रीमंडलीय उप समिति भी जल्द ही अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी । जिसके बाद इस पर कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी ।

शिक्षा मन्त्री मदन दिलावर पहले ही कह चुके है कि नए जिलो पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे । ऐसे में संभव है कि सरकार उपचुनाव के बाद नए जिलो पर फैसला लेगी । जिस पर तरह से नए जिलो से एसपी हटा दिए गये  है संभवना है कि आधा दर्जन नए जिलो का समाप्त या मर्ज होना तय है ।

एक राज्य एक चुनाव भी फैसला इसी वर्ष :-
जानकार सूत्रों का कहना है कि एक राज्य एक चुनाव को लेकर भी सरकार जल्द फैसला करेगी । कानून मंत्री पहले ही कह चुके है कि एक राज्य एक चुनाव परिसीमन के बाद ही संभव होगा । ऐसे में पहले नए जिलो पर फैसला होगा इसके बाद पंचायत राज सस्न्थाओ का पुर्नगठन होगा ।

 खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit