वीडियो लाइव : लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क हादसा : पुलिया से बस टकराने से 10 की मौत , तीन दर्जन से ज्यादा घायल , सीएम भजनलाल ने किया ट्विट

फोटो  :फाइल फोटो 

सीकर , 29  अक्टूबर 2024

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में पुलिया से प्राइवेट बस टकराने बड़ा हादसा हो गया । हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

हादसा लक्ष्मणगढ़ में सालासर पुलिया के नजदीक मंगलवार करीब दोपहर 2 बजे के करीब हुआ। जहाँ सालासर की तरफ से लक्ष्मणगढ़ आ रही एक प्राइवेट बस पुलिया से जा टकराई।

मौजूद लोगो के अनुसार, बस पुलिया की दीवार से टकराई और ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई और एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना पर सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे हैं।

घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शौक जताया है सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्विट कर लिखा - सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं।

सीएम भजनलाल ने आगे लिख - संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit