फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 31 अक्टूबर 2024
आज देशभर सहित नीमकाथाना जिले में दीपावली महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दीपावली त्योहार के मध्यनजर जिला मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया। वही लोगों ने रंग बिरंगी लाइट्स से अपने अपने घरो पर भी रौशनी की है । वही आंगन को भी एक से बढ़कर रंगोली से सजाकर माँ लक्ष्मी के स्वागत के लिए तैयार रखा हुआ है।
नीमकाथाना जिला मुख्यालय का बाजार रंग बिरंगी लाइट्स के बीच इस तरह से जगमगाया हुआ है मानो भगवान राम का अयोध्या यही ही ।
दीपावली के त्यौहार को लेकर बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्गो में काफी उत्साहित देखने को मिला। आप तस्वीरों में भी देख सकते है । लोग अपने मन पसंद फुलझड़ी और आतिशबाजी की खरीददारी में व्यस्त नजर आ रहे है।
रामलीला मैदान , सब्जी मंडी से लेकर सुभाष मंडी का नजारा अति मनमोहक है । प्रशासन ने भी इस बार शहर के रामलीला मैदान में पटाखों की बिक्री के लिए अनुमति दी है। जहाँ फुलझड़ी और आतिशबाजी की जमकर खरीददारी की जा रही है ।
वही पुलिस प्रशासन भी त्यौहार के मध्यनजर मुस्तेज नजर आ रहा है । शहर भर में कोतवाली पुलिस और रिजर्व पुलिस लाइन के जवाब व्यवस्था बनाए हुए है । जिससे लोगो को जाम जैसे होलातो का सामना ना करना पड़े ।
31 अक्टूबर गुरुवार को लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त -
प्रदोष काल- 17.42 से 20.06
वृष लग्न- 18.35 से 20.32
सिंह लग्न- 01.05 से 03.21
और चौघड़िया के शुभ मुहूर्त -
अमृत का- 17.42 से 19.20
चंचल का- 19.20 से 20.57
लाभ का- 00.10 से 01.47
शुभ का- 03.23 से 05.00
अमृत का- 05.00 से सूर्योदय तक
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment