वीडियो एक्स्क्लूसिव : जहरीली हवा में जीने को मजबूर पाटन तहसील के लोग : पाटन में रेला हुआ फिर शुरू, सरकार की इच्छाओं पर पलीता लगा रहे खनन माफिया, अवैध खनन में लापरवाही या मिलीभगत ?

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 04 नवंबर 2024

राजस्थान की भजनलाल सरकार इन अवैध खनन माफिया पर  सख्त कार्रवाई के मूड में है। लेकिन जिनके कंधों पर यह जिम्मेदारी है, वह खानापूर्ति में लगे हैं। प्रदेश भर में जहां सरकार ने अवैध खनन को रोकने के सरकारी आदेश जारी कर चुकी है। वही अवैध खनन करने वाले नियमों को ताक पर रखकर अब अवैध खनन का यह काम दिन रात में करने लगे हैं।

हम बात कर रहे है नीमकाथाना जिले की पाटन तहसील के रेल क्षेत्र की । जहाँ प्रशासन के नाक के नीचे रास्ता बनाकर रेला को फिर से शुरू कर दिया है । वन विभाग सहित नीमकाथाना जिला प्रशासन के दावे खोखले  साबित हो रहे है । जहाँ नीमकाथाना सहित प्रदेशभर में अवैध खनन और अवैध परिवहन के खिलाफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश में सभी विभागों ने संयुक्त अभियान शुरू किया था । जिसके बाद अवैध खनन और अवैध परिवहन करने वालो में दशहत का माहौल हो गया था लेकिन अब धीरे धीरे सब फिर से उसी पटरी पर शुर हो गया है ।  

जिस रेला को बड़े बड़े नोटिस थमा कर बंद कर दिया गया था उसी रेला से आप एक्स्क्लूसिव तस्वीरे हमारे वीडियो रिपोर्ट में देख सकते है । जिसमे मशीने चल रही है । डम्फर चल रहे है , ये भी उसी रास्ते से जिससे पहले चलते थे ।   वन विभाग ने जो रास्ता बंद किया , उसी से फिर भी बेखोफ डम्फर चल रहे है  । फिर से रेला शुरू करने के बाद सबसे पहले हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ मौके पर पहुंचा है ।

आगे हम वन विभाग का जवाब भी बताएँगे । आप इन्वेस्टिंग रिपोर्ट देख रहे है । यह रिपोर्ट आपको देखना बहुत जरूरी है । क्योंकि आपके जिले का खजाना कहाँ जा रहा है ये आपको मालूम चलना चाहिए । प्रतिदिन सैकड़ो डम्फर जा रहे है क्या किसी को दिख नही रहा है । जब हिन्दुस्तान डिजिटल न्यूज़ ने वन विभाग से बात की तो क्या जवाब आया ?

हमारी जमीन नही लगती  :-

पाटन वनपाल महेश कुमार से जब हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ने इस बारे में फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि हमारी कोई सीमा नही लगती है । हमारी सीमा दो जगह लगती थी जहाँ से हमने खड्डे खोदकर रास्ता बंद कर दिया था ।

बंद खानों में कोई फेसिंग नही :-
बड़ी बात देखिये नीमकाथाना जिले में बिना फेसिग की खानों में अनेक हादसे हो चुके है लेकिन मलाल जो इनकी फेसिंग हो पाए ।  शायद सम्बन्धित लीजधारी या सम्बन्धित विभाग को ना तो इन्सान के जीवन की परवाह हा और ना जीव जन्तुओ के जीवन की । ये तस्वीरे सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ दिखा रहा है ।  किस तरह से खान खुली छोड़ी हुई है । पास ही में जानवर चारा चर रहे है । अनेक हादसों के बाद भी जिम्मेदार मौन है ।

पानी का छिडकाव नही :-
प्रतिदिन सैकड़ो डम्फर बेखोफ चलते है । जिससे धुल उडती है । इसे आप हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ पर देख सकते  है । हमारी तो हालत ऐसी हो गयी जैसे 10 दिन से नहाए ही नही । ये धुल नही बल्कि टीबी सहित श्वास जैसी बीमारियों को पैदा करने वाली फैक्ट्री है । क्या नीमकाथाना जिले के लोगो की जीने का अधिकारी छीन रही है भजनलाल सरकार ?

बाजोर विधायक मोदी पर हमले बोलते थे :-
वर्तमान सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर जब कांग्रेस की सरकार थी तब वर्तमान विधायक सुरेश मोदी पर हमले बोलते थे लेकिन जब इनकी सरकार है तब डम्फर की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है । यानि जो बाजोर इनको रोकने की बात करते थे उनकी के राज में बेखोफ अवैध खनन कई गुना डम्फर के साथ जारी है ।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस अवैध खनन में लापरवाही है या मिलीभगत ?

 खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit