फोटो :फाइल फोटो
टोंक , 07 नवंबर 2024
रिपोर्ट :- चीफ एडिटर
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने विवादित बयान दिया है। रघु शर्मा ने कहा- 13 नवंबर को चुनाव है। 13 तारीख के बाद में ये राजस्थान में ये (भाजपा सरकार) कत्लेआम करने वाले हैं। वही बीजेपी ने रघु शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी है।
दरसल पूर्व मंत्री रघु शर्मा टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना के समर्थन में सभा करने आए थे । जहाँ उन्होंने ये विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा - "13 तारीख को चुनाव है उसके बाद ये राजस्थान में कत्ले आम करने वाले हैं।"
नए जिलो को लेकर बयान :-
पूर्व मंत्री शर्मा ने देवली में बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधितकरते हुए कहा - गहलोत सरकार ने लोगो की सुविधा के लिए नए जिले बनाए थे लेकिन बीजेपी के अध्यक्ष और मंत्री बयान दे रहे है कि हम इनको हटायेंगे । शर्मा ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है, वे कहते है ये जिले तो हम हटाएंगे। अरे अगर नए जिले बनाते तो बात समझ में आती है, लेकिन जो लकीर खींची जा चुकी है, आप उसे मिटाने के लिए निकले हो। 13 नवंबर को चुनाव है। 13 तारीख के बाद में ये राजस्थान में ये (भाजपा सरकार) कत्लेआम करने वाले है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment