फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 08 नवंबर 2024
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
मेंटेनेंस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होते हुए चलाया जा रहा है । जिनका नीमकाथाना स्टेशन पर ठहराव होगा । दरसल बोबास-आसलपुर जोबनेर हिरनोदा रेलखंड के मध्य ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेल यातायात प्रभावित होने से ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली ट्रेन 9 नवंबर को भुज से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी। परिवर्तित मार्ग में ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 10 नवंबर को बाड़मेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी।
परिवर्तित मार्ग में ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 10 नवंबर को जैसलमेर से रवाना होकर फुलेरा- रींगस-रेवाड़ी से होकर चलेगी। ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना में भी रुकेगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment