फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 11 नवंबर 2024
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
पिछले दो दिन से नीमकाथाना जिले की खेतड़ी , मेहाडा सहित अनेक थाना पुलिस ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जब्ती का कार्य किया है । लेकिन पुलिस की यह कार्यवाही महज खाना पूर्ति नजर आ रही है ।
खेतड़ी विधायक उठा चुके मुददा :-
जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन का मुद्दा राजस्थान की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में जिले के खेतड़ी से विधायक धर्मपाल गुर्जर उठा चुके । उन्होंने यह मुद्दा तब उठाया जब राज्य में भाजपा की सरकार है और प्रदेश में व्यापक स्तर पर अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जनवरी अभियान चला ।
गुर्जर के विधानसभा में आरोप सीधे तौर पर अभियान को खानापूर्ति बताने की और इशारा था । जिसके बाद हिन्दुस्तान डिजिटल न्यूज़ ने ग्राउंड पर उतर कर तीन दिन तक हालत जाने और देखा कि किस कदर नीमकाथाना जिले के खजाने को लुटा जा रहा है । यह सब बिना राजनितिक संरक्षण के संभव नही ।
हिन्दुस्तान डिजिटल न्यूज़ की खबर के बाद तीन दिन से जिले की खेतड़ी तहसील की पुलिस खुछ हद तक सक्रिय हुई लेकिन जहाँ यह सब व्यापक स्तर पर होता है , पाटन वहां अभी तक आंखे मुंडी हुई है । जिस रेला को बड़े बड़े नोटिस धमकर बंद कर दिया गया था आज उसी में बड़ी बड़ी मशीने चल रही है । ये सब किसके इशारे पर हो रहा है ।
जिले में खनन इ कारण ही लगातार अपराध बढ़ रहा है । हाल ही टोडा सरपंच की गुंडागर्दी सामने आई । लोगो का आरोप है कि राजनितिक सरक्षण में नीमकाथाना में खजाना तो लूटा जा रहा है साथ ही कुछ बोला तो खुले आम गुंडागर्दी । यानि साफ है कानून नीमकाथाना में नही चलेगा ।
अब सवाल उठाना लाजमी है कि नीमकाथाना पुलिस अपना कार्य ईमानदारी से करते हुए इन गतिविधिओ पर लगाम लगा पायेगी या नही । हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ के पास पाटन में दोड रहे डम्फर के वीडियो मौजद है जिनको आपने भी देखे है । तस्वीरे वो भी जो रेला को बंद करने के लिए नोटिस दिए , फिर भी रेला से धड्ले से खनन जारी है। सेकड़ो डम्फर तो हमारे सामने से ही गुजर गये थे । इससे अंदाजा लगा सकते है कि नीमकाथाना जिले में सरकार को कितना राजस्व नुकसान हो रहा है ।
पाटन सहित नीमकाथाना जिले का आमजन नीमकाथाना पुलिस सहित सभी जिम्मेदार विभागों से ईमानदारी से कार्यवाही का इंतजार कर रहा है । ना तो नीमकाथाना में NGT के कानून का पालन हो रहा है ना ही कोई दुसरे कानून का ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment