फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 13 नवंबर 2024
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
जिले में दहेज प्रथा से जुड़ा मामला सामने आया है। जहाँ दुल्हे ने दहेज में बुलेट और पांच लाख रुपए की डिमांड कर डाली । नाराज दुल्हन ने दुल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया और परिजनों के साथ थाने पहुंच गई । दुल्हन ने दूल्हे के खिलाफ दहेज और बदतमीजी करने का मामला दर्ज करवा है । इससे पहले वधु पक्ष के लोगों ने दिनभर दूल्हे को बैठाकर रखा और शादी में खर्च रुपए वापस देने की मांग की। शाम को सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हे को थाने लेकर आई।
दहेज में गाड़ी की डिमांड करने वाले दूल्हे को आज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नीमकाथाना कोतवाली पुलिस थाने में दोनों पक्षों के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वही कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।
मामला जिले के लांबा की ढाणी का है। गांव की रहने वाली मंजू (21) पुत्री स्व. श्योकरण जाखड़ की शादी चला के रहने वाले विक्रम (30) पुत्र करणसिंह के साथ तय हुई थी। देव उठनी ग्यारस 12 नवंबर को विक्रम बारात लेकर पहुंचा। रात को पहले आशीर्वाद समारोह हुआ और इसके बाद फेरों की रस्म हुई। 13 नवंबर (बुधवार) सवेरे विदाई की रस्म हो रही थी। दुल्हन और उसके परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान दूल्हे ने पांच लाख रुपए और बुलेट बाइक की डिमांड कर डाली।
दूल्हा विक्रम जम्मू कश्मीर में आईटीबीपी में तैनात है जबकि दुल्हन ने बीएड कर रखी है।
कोतवाली थाना अधिकारी हरि नारायण मीणा ने बताया-दुल्हन पक्ष की ओर से दहेज और दूल्हे द्वारा बदतमीजी, गाली गलौज करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने नीमकाथाना के ढाणी पिपली वाली चला निवासी दूल्हे विक्रम (30), दूल्हे के पिता करण सिंह, दूल्हे के भाई राजवीर और दूल्हे के दो मामा कैलाश और करण सिंह को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
दुल्हे और दोस्तों पर आरोप :-
दूल्हन मंजू (21) पुत्री श्योकरण ने बताया-दूल्हे और उसके दोस्त शराब पीकर आए थे। दूल्हे ने उसके उसके साथ, घरवालों और रिश्तेदारों बदतमीजी की। महिलाओं के साथ छेड़खानी और गाली गलौज की। इसके साथ ही 5 लाख रुपए और बाइक की डिमांड भी की। जब डिमांड पूरी नहीं करने की बात कही तो उसने मुझे ले जाने से मना कर दिया। उसने मेरा हाथ पकड़कर जबरदस्ती खींचा और गाड़ी में जाकर बैठक गया। उसने मुझसे कहा कि चुपचाप बैठ जा नहीं तो यहीं छोड़ जाउंगा। उसने मेरी मां को भी गाली निकालना शुरू कर दिया।
दुल्हे को बैठाया :-
ये सब होने के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे विक्रम को वहीं बैठा लिया। साथ ही दुल्हन को भेजने से भी मना कर दिया। दूल्हे को शाम तक बैठाए रखा। इसके बाद दूल्हे का पिता नीमकाथाना कोतवाली थाने पहुंचा और इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और दूल्हे विक्रम और उसके पिता को थाने लेकर आई। दुल्हन पक्ष के लोगों का कहना है कि अब वे दुल्हन को नहीं भेजेंगे। शादी में जितना भी खर्चा हुआ है, वह खर्चा देना पड़ेगा।
दुल्हे की सफाई :-
पुरे मामले में दूल्हे विक्रमसिंह का कहना है कि दहेज या बदतमीजी जैसी कोई बात नहीं थी। सवेरे विदाई के समय जूते छिपाने की रस्म को लेकर कुछ विवाद हो गया था। दोस्तों ने शराब पी हो या बदतमीजी की हो तो उसका मुझे पता नहीं है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment