वीडियो एक्स्क्लूसिव : यशोदा कर्मी के मामले पर सरकार पर साधा निशाना : सीकर सांसद अमराराम नीमकाथाना में बोले - राजस्थान में सरकार है ही नही , सीएम सिर्फ घुमने का कार्य करते है

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 19 नवंबर 2024         
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब

सीकर सांसद अमराराम ने राज्य की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है । अमराराम ने कहा - ये सरकार विकास की बजाय विनाश का कार्य कर रही है । पेयजल की समस्या है , रोजगार की समस्या है , उन सबके लिए महंगाई के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है

दरसल सीकर सांसद नीमकाथाना में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पहले जिला स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे । इस दौरान उन्होंने मिडिया से बात करते हुए राज्य की भजनलाल सरकार पर बेरोजगारी सहित महंगाई को लेकर निशाना साधा । अमराराम ने कहा राज्य में सरकार है ही नही

ईंट से ईंट बजा देंगे :-

नीमकाथाना जिले की की जा रही समीक्षा को लेकर निशाना साधा है सांसद ने कहा नीमकाथाना को जिला बनाने का लम्बे समय से संघर्ष था । नीमकाथाना जिला बन गया है लेकिन अब मौजूदा सरकार रिव्यु के नाम पर उसको जो हटाने की कोशिश कर रही है प्रस्ताव पास किया है कि इस तरह के जन विरोधी निर्णय राजस्थान की सरकार ने अगर लिया तो ईंट से ईंट बजाने का कार्य यहाँ के लोग मार्क्सवादी करेंगे

अधिकारी पर हमला कतई उचित नही :-

उपचुनाव के दिन देवली उनियारा में नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने के मामले में सांसद अमराराम ने कहा - इस तरह से किसी भी तरह से हमला करना ठीक नही । कोई भी शिकायत थी तो निश्चित रूप से चुनाव आयोग को करना चाहिए था । इस तरह से मारपीट करके हिंसा करना मै समझता हूँ उचित नही है

सरकार है ही नही :-

सांसद ने कहा राजस्थान में सरकार है ही नही । पर्ची से मुख्यमंत्री बने है । वो घुमने का कार्य करते है । हेलिकोप्टर लेकर प्रान्त में घूमते है , दिल्ली में घूमते है और फिर कही मौका मिल जाये तो विदेशो में भी घूमते है । आप देखिये एक साल होने जा रहा है सुबह आदेश निकलता है और शाम को निरस्त हो जाता है

जिला अस्पताल का मुद्दा :-
उन्होंने कहा कि कांटेक्ट बेस पर लगे हुए को आप राजनेतिक आधार पर हटा रहे हो । अगर CHMO ने आदेश या लोगो के सामने आश्वासन दिया है तो वापस लगाना चाहिए । और ये हालत कांटेक्ट बेस करने का है । उन्होंने कहा कि अगर परमानेंट काम ले रहे हो तो उन्हें परमानेंट करना चाहिए

240 दिन पुरे होने के बाद उन्हें रेगुलर करना चाहिए । उन्होंने कहा - जो भी संविधा पे लगे हुए है उन्हें रेगुलर करना चाहिए । उन्होंने सवाल किया कि 14 साल बाद क्यों नियमित नही किया । नियमित किया जाना चाहिए

खबर अपडेट हो रही है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit