फोटो :फाइल फोटो
टोंक , 20 नवंबर 2024
रिपोर्ट : न्यूज़ टीम
भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा अचानक टोंक जेल एसडीएम थप्पड़ कांड और समरावता कांड में गिरप्तार देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा से मुलाकात करने पहुंचे । किरोड़ी से नरेश की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा को सलाह भी दी है।
मुलाकात के बाद जब किरोड़ी लाल जेल से बाहर आए तो पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या नरेश मीणा से भी मुलाकात हुई। इस पर किरोड़ी ने कहा कि बिल्कुल, नरेश से मुलाकात हुई है। मगर क्या बातचीत हुई, इस पर किरोड़ी ने चुप्पी साध ली। हांलाकि, सूत्रों से जानकारी मिली है कि किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा को गुस्से पर नियंत्रण करने की सलाह दी है।
पायलट के सवालों का दिया ये जवाब:-
मुलाकात के बाद किरोडी लाल मीणा ने कहा कि किरोड़ीलाल ने बताया कि यहाँ कुल 54 लोग हैं। हमने सरकार द्वारा घटना के बाद के हालातों पर लिए गए निर्णयों की जानकारी जेल में बंद नरेश मीणा और अन्य लोगों को दी है। किरोड़ी ने कहा कि समरावता गांव में हुए नुकसान की भरपाई के लिए हम गंभीर है। साथ ही किसी भी निर्दोष पर कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सिर्फ समरवता गांव ही नहीं, बल्कि 28 गांवों को उनियारा में शामिल किया जाएगा।
वहीं सचिन पायलट द्वारा समरावता कांड की न्यायिक जांच की मांग पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उनकी सरकार ने कौन सी न्यायिक जांच करवाई थी और उनकी जांचों का क्या हुआ सबको पता है। उन्होंने कहा - हम पुलिस का पक्ष देखेंगे और अगर उन्हें पुलिस हिरासत में चोटें आई हैं, तो हम सीएम से शिकायत करेंगे। हम आरोपियों के लिए अदालत जाएंगे और उनकी जमानत करवाने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समरावता में सुलह की जिम्मेदारी किरोड़ी लाल मीणा को सौंपी थी। जिसके बाद किरोड़ी सक्रिय हुए और गांव के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात पहले गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और बाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करवाई। जिसमें कई मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद किरोड़ी टोंक जेल पहुंचे और हिंसा के आरोप में जेल में बंद ग्रामीणों से मुलाकात की। इतना ही नहीं, इसके बाद किरोड़ी समरावता गांव भी पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment